Thursday, January 28, 2021

इन्दौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा, शहीद देवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी स्मृति जिला स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता-2021 का हुआ, रंगारंग शुभारंभ


महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान’’ के तहत गल्र्स टीमों के फुटबाल प्रदर्शन मैच से किया गया प्रतियोगिता का आगाज

 

इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2021 - इन्दौर पुलिस एवं खेल युवा कल्याण विभाग म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल में शहीद हुये  इंदौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा निरीक्षक स्व. श्री देवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी के सम्मान स्वरूप उनकी स्मृति में जिला स्तरीय शहीद देवेन्द्रसिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक स्थानीय डी आर.पी. पुलिस लाईन मैदान, इन्दौर पर किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन आज दिनांक 28.01.21 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के कर कमलों द्वारा किया गया।

 

            उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ आईजी महोदय द्वारा इंदौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा निरीक्षक स्व. श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी को स्मरण कर उनके फोटो पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया तत्पश्चात आज के मैचों की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया गया। प्रतियोंगिता का प्रतिवेदन वाचन अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा करते हुए, प्रतियोगिता की रूपरेखा बतायी गयी। समारोह के शुभारंभ की घोषणा आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा गुब्बारों को नीलगगन की ओर छोड़ते हुए किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विगत वर्ष में कोरोना महामारी के कारण इस प्रकार की सभी गतिविधियां रूक सी गयी थी, जिसने हमें अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने के लिये आवश्यक खेलों से भी दूर कर दिया था। उन्होनें कहा कि, विगत चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्यों का उत्कृष्टता से पालन करते हुए, हमारे पुलिस परिवार के निरीक्षक श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी शहीद हो गये थे, उन्हीं की स्मृति में उक्त प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है, जो इस परिवर्तन का संकेत है कि अब हम उस संकट के दौर से उबर कर, अपनी सामान्य जिंदगी की ओर लौट रहे है। उन्होनें कहा कि इन्दौर शहर का खेलों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी यहां के खिलाड़ी देश विदेश में इन्दौर का परचम लहरायें इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ उक्त स्पर्धा में भाग लेने वाले, सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

 

            दिनांक 28 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाली उक्त स्पर्धा में इन्दौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं महू क्षेत्र की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए, वर्तमान समय में महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे सम्मान अभियान के मद्देनजर, प्रतियोगिता का शुभारंभ अटल फुटबाल क्लब इंदौर व आदिवासी इलेवन क्लब इंदौर की गल्र्स टीमों के बीच प्रदर्शन मैच करवा कर किया गया, जिसमें दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल कर, संयुक्त रूप से इस मैच के विजेता की ट्राॅफी प्राप्त की।

           

            प्रतियोगिता के दौरान आज हुए मैचो में डे बोर्डिग इन्दौर ने ट्राइब्रेकर में यंग एस.ए.एफ. बाॅयज को 7-6 से हराकर मैच जीता वहीं इन्दौर एफ.सी. व नयापुरा इलेवन के बीच खेले गये दूसरे मैच में नयापुरा इलेवन ने 2-0 से इन्दौर एफ.सी. को हराकर, जीत अपने नाम की।

 

            उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री अरविंद तिवारी की उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री गुरूप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 श्री प्रशांत चैबे तथा विशेष अतिथि के रूप में अंतराष्र्टीय भारतीय महिला किक्रेट खिलाड़ी सुश्री विन्ध्येश्वरी गोयल, म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन की ज्वाइंट सेकेट्री श्रीमती सिद्धयानी पाटनी, राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी श्री रामदास चैहान, म.प्र. के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी श्री दर्शन सिंह, प्रतियोगिता के प्रायोजकगण श्री गौरव संघवी-मोयरा सरिया इंदौर, श्री रमेश मूलचंदानी-प्रेसिडेंट क्वींस काॅलेज इंदौर सहित उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकांत चैधरी, श्री संतोष उपाध्याय, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर व  अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण तथा आज के मैचो की टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।

 

            उक्त कार्यक्रम का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 डाॅ. प्रशांत चैबे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीष पाठक सोनी के द्वारा व्यक्त किया गया।






No comments:

Post a Comment