Monday, September 14, 2020

शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाले कोचिगं संचालक को पुलिस थाना भवरकुआं ने सतना से किया गिरफ्तार

 इंदौर - दिनांक 14 सितंबर 2020- अन्य प्रांत की एक लड़की वर्ष 2016 में इंदौर पढ़ाई के लिये आयी थी । वह अपनी आगे की पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए "सरस्वती  एकेडमी आनंदनगर में कोचिंग क्लास में पढ़ाने लगी तथा उसी दौरान उक्त कोचिगं के संचालक संजीव गौतम ने फायदा उठाकर उक्त लड़की को शादी का झाँसा देकर शारीरिक संबंध बनाये तथा कोचिगं संस्थान को आगे बढ़ाने के लिये नगदी 03 लाख 17 हजार रुपये भी लिये जो वापस नही लौटाये । बाद मे वह अपने मूल निवास सतना चला गया और उस लड़की को कोचिंग से निकाल दिया व रुपये भी वापस नही किये, रिपोर्ट करने पर  जान से मारने की धमकी देने लगा । 

            पीड़िता की शिकायत पर थाना भँवरकुंआ पर अप. क्रं. 420/20 धारा 376,376(2) एन, 506 , 406  भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।  प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के निर्देशानुसार थाना प्रभारी भँवरकुआं श्री इंद्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम को रवाना किया गया जो टीम द्वारा आरोपी की पतारसी कर सतना से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1  श्री राजेश व्यास तथा नगर पुलिस अधीक्षक  जूनी इंदौर  श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में  उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उनि नेहा ओरा जैन,सउनि मधुकर विश्वकर्मा , आर कमलसिह व आर मोहन  की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हें पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है |




No comments:

Post a Comment