इन्दौर-दिनांक 15 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 15 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
14 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन एवं 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 04 गैर जामानती, 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 कांे 0.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालदा कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नीलेश पिता अशोक यादव, अंकित पिता अशोक यादव, सत्यम पिता किशोर यादव, गजेंद्र पिता अमरसिंह, सोनू पिता किशोर यादव, परसराम पिता आनंद राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 100 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं
अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना और बलाई मोहल्ला खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 261 ममता कालोनी खजराना निवासी सलमान खान और 286 गली न 1 वलाई मोहल्ला इन्दौर निवासी रेशम बाई पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरव बाबा मंदिर के पास दुर्गा नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अभिषेक नगर निवासी भय्यु उर्फ सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 155 आईडिया मल्टी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 294 राज नगर सेक्टर बी निवासी मुकेश पिता धन्नालाल बहनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 71 जीरा फैक्ट्री इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चैराहा आम रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 4/1 देवनगर इन्दौर निवासी महेश पिता देवीलाल और 104 ईश्रवर नगर सुखलिया निवासी माधव पिता मनुलाल चैधरी पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर बडी ग्वालटोली के पास पलासिया इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 72/2 विनोबा नगर निवासी सुनील कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंशुल चैराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 42 ईश्वर नगर इन्दौर निवासी अजय जोगी नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चैराहा बाणगंगा से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, दौलतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, राजकुमार, जितेंद्र, जितेंद्र उर्फ कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे पृथक- पृथक अवैध चाकू जप्त कियंे गयंे।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
No comments:
Post a Comment