Tuesday, September 15, 2020

थाना व्दारकापुरी द्वारा भूमाफिया व 5000 हजार का ईनामी लिस्टेड बदमाश मौनू चौरसिया गिरफ्तार

 

पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में भूमि संबधी अपराधो मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी पुलिस अधिकारियो को बिशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) के मार्गदर्शन में श्री मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झौन-2), तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद अन्नपूर्णा अनुभाग इंदौर द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी डी व्ही.एस.नागर को निर्देशित किया गया था थाना व्दारकापुरी पर भूमि संबधी पंजीबद्ध अप क्र 499/19 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि मे फरार लिस्टेड बदमाश मोनू उर्फ अल्पेस पिता राम चन्द्र चौरसिया उम्र 29 साल नि 11 व्दारकापुरी इन्दौर जो घटना दिनांक से ही फरार था जिसके विरूध पूर्व से कई अपराध जैसे अवैध बसूली ,शराब के लिए पैसे मांगना तथा लोगो के घर मे घुसकर मारपीट करना जैसी कई गंम्भीर अपराध अलग- अलग थानो पर दर्ज है । लिस्टेड बदमाश मौनू चौरसिया क्षैत्र के लोगो को अपने विरूध रिपोर्ट करने पर उनको डराता धमकाता है । दूसरो की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप लाभ प्राप्त करने हैतु किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेचकर धोखाधडी करता है । लिस्टेड बदमाश मौनू चौरसिया का इतना आतंक है कि सामान्य पीडित लोग इसकी थाने पर रिपोर्ट करने मे घबराते है । यह बडे सुनयोजित ढंग से फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी भी प्लाट/ जमीन पर कबजा कर लेता है । आरोपी इतना शातिर है कि स्वयं को बीमार होने का नाटक करता है । जिसकी धरपकड कर गिरफ्तारी हैतु पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर पश्चिम व्दारा 5000 रूपये का नगद ईनाम भी घोषित किया था ।

          आरोपी मोनू चौरसिया ने कल दिनांक 13.09.2020 को अपने साथियो के साथ अवैध बसूली कर मारपीट का अपराध किया था जिस पर से थाना अन्नपूर्णा मे अपराध क्र. 338/2020 धारा 452, 327, 294, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया है । मामले को गम्भीरता से लेते हुए  नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद अन्नपूर्णा क्षैत्र इन्दौर के व्दारा अपने निर्देशन मे तत्काल टीम गठित कर अग्रिम कार्यवाही हैतु टीम को अलग अलग क्षैत्र मे रवाना किया गया ।बाद मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि लिस्टेड बदमाश मोनू उर्फ अल्पेस पिता राम चन्द्र चौरसिया उम्र 29 साल नि 11 व्दारकापुरी इन्दौर का अभी अपने घर पर छुपा हुआ है जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसे सदर अपराध मे गिर. किया जाकर जिला न्यायालय पेश किया जहां से लिस्टेड बदमाश मौनू चौरसिया का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया  । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरीक्षक डी व्ही.एस नागर ,उनि. सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय , आर 3346 शंशाक आर 3393 तनमय आर 3234 स्वदीप सिह की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है|



No comments:

Post a Comment