Monday, September 14, 2020

अवैध हथियार के साथ वाहन चोर, पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार।

 

आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दिया था,वाहन चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपियो से थाना खजराना के प्रकरण मे चोरी गये 02 दोपहिया वाहन बरामद।

इंदौर- दिनांक 14 सितम्बर 2020-  शहर में वाहन चोरी की घटनाओ की रोकधाम व इनमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-2)श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. एस तोमर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा कार्यवाही करते हुए दो वाहन चोरों  को गिरफ्त मे लिया गया हैं।

दिनांक 7 सितंबर 2020 को फरियादी  अरविंद पिता मानसिंह ठाकुर निवासी 143 स्कीम नंबर 134, खजराना इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 6.9.20 को उसने व उसके साले वीरेंद्र पिता कमरसिंह द्वारा पल्सर मोटरसाइकिल एमपी 37 MS 5438 व साले की मोटरसाइकिल अपाचे एमपी 09 VY 4819 घर के बाहर लॉक लगा कर रखी थी, सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर से दोनों मोटरसाइकिल नहीं थी, कोई अज्ञात बदमाश दोनो वाहन चुराकर ले गया। उक्त पर से थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 819/2020 धारा 379 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों वाहन चोरी रोकने व वाहन चोर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतू समुचित दिशा निर्देश दिए गए तथा आरोपियो की तलाश हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किए।

इसी क्रम में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल पर अपने पास चाकू लिये खडा हैं। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम द्वारा घेराबंदी कर सन्देही एजाज पिता शाहिद खान  उम्र 26 साल निवासी 195  गुलजार कॉलोनी राजेंद्र नगर इंदौर को हिरासत में लिया गया तथा जिसके पास से एक तेजधार  अवैध चाकू बरामद किया गया। साथ ही आरोपी से सख्ती से पूछताछ करते उक्त वाहन थाना क्षेत्र से अपने दोस्त रहीम के साथ चोरी करना स्वीकारा।

आरोपी एजाज के बताए अनुसार उसके साथी रहीम पिता याकूब पठान उम्र 19 साल निवासी जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर को हिरासत में लिया गया तथा जिससे प्रकरण में चुराई गई अपाचे मोटर साइकिल विधिवत बरामद की गई।

आरोपी एजाज के विरुद्ध अवैध हथियार रखने संबंध में धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ ही वाहन चोरी प्रकरण में उक्त आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है, जिनसे वाहन चोरी व अन्य प्रकरणों के खुलासा होना संभावित है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक दीपक विश्वकर्मा, प्रआर रज्जाक, प्रआर प्रवेश, प्रआर सुरेश भदकारे, आर जिशान व आर विनोद की सराहनीय भूमिका रही।



 

No comments:

Post a Comment