इन्दौर -दिनांक 17 दिसम्बर 2013- आज दिनांक 17 दिसम्बर 2013 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में जोन स्तरीय यातायात प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है, जिसका शुभारंभ श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर द्वारा किया गया है, प्रशिक्षण में जोन के सभी जिले इन्दौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी एवं बुरहानपुुर से 30 अधिकारी सम्मिलित हुये । प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्री गुप्ता द्वारा चैकिंग के दौरान बैरिकेट्स का उपयोग, पुलिस की सजगता एवं आचरण से जनता में छबि का उल्लेख करते हुये मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही यातायात नियंत्रण, कानूनी ज्ञान, दुर्घटनाएं एवं विवेचना में बरती जाने वाली सावधानियों,ॅ व्यवहारिक प्रशिक्षण पर श्री आर.एस. राणावत, रिटार्यड पुलिस अधीक्षक, श्री हेमेन्द्र गौड, श्री गोविन्द रावत, उपुअ, श्री हरिसिंह रघुवंशी उपुअ, श्री विजय सिंह पॅवार, उपुअ, एवं प्रशिक्षण के संयोजक श्री अरविन्द तिवारी उपुअ यातायात जिला इन्दौर द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment