Friday, June 18, 2021

सूने घरो को निशाना बनाकर चोरी करने वाला एक शातिर चोर, चोरी की मोटरसाइकिल सहित पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में ।

 

आरोपी के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साईकल, 01 एलईडी टीवी तथा 01 गैस की टंकी  बरामद ।

 

इन्दौर- दिनांक 18 जून 2021- शहर में चोरी/ नकबजनी, मोबाईल/ वाहन चोरी, संपत्ति संबंधी अपराध आदि पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक  (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन अपराधों में संलिप्त अपराधियो की पतारसी कर इनके विरुद्ध कडी व प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा द्वारा अपने थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे नकबजनी, चोरी, मोबाईल लूट करने वाले अपराधियो की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीमों को लगाया गया था ।

 

                         इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना हीरा नगर की टीम को  दिनांक 18.06.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा इन्दौर पर एक लडका एक काले रंग की बजाज पल्सर मोटर न. एम.पी.09 क्यू एन. 7909 पर एक लाल रंग की इंडियन कम्पनी की गैस टंकी को लिए संदिग्ध अवस्था में खडा हैं। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उससे उक्त गाडी के कागजात एवं टंकी के संबंध में पूछताछ करते कोई जवाब नहीं दे पाया तथा हिकमत अमली से पूछताछ करते गाडी एवं टंकी चोरी का होना बताया। उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम बादल पिता दिलीप अतुदे जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी 108 न्यु अंजलीनगर पुलिस थाना विजयनगर जिला इन्दौर का होना बताया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया, उसके पास स्थित मोटरसायकल थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 395/21 धारा 379  भादवि मे चोरी होना पायी गयी।  आरोपी से अन्य चोरियो के संबंध में पूछताछ करते सूने मकान से एलईडी टीवी भी चोरी करना बताया जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी से अन्य चोरियो के संबंध मे भी पूछताछ  की जा रही है। 

             उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक ओंकार सिंह आर. विनोद पटेल, आर. रेवाशंकर चौहान. आर. अनिल जायसवाल , आर. अशोक कुमार, आर. विजय सिंह की सराहनीय भुमिका रही है ।

No comments:

Post a Comment