• आरोपियों के कब्जे से करीब 25000 रुपए कीमत के दो मोबाइल जप्त।
इंदौर दिनांक 18 जून 2021- पुलिस थाना सदर बाजार पर दिनांक 17.06.2021 को फरियादी इकरान खान पिता इनयत उल्ला खान नि .98 / 1 जूनारिसाला इंदौर ने आकर बताया कि दिनांक 15.06.21 की रात्री करीबन 00.30 बजे खाना खाकर सो गया था। मेरे दो मोबाइल फोन वीवो वी -09 एवं नोकिया 2720 तथा एक पर्स जिसमे पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड ड्रायविंग लायसेंस तथा दो एटीएम कार्ड कोई अज्ञात बदमाश हाथ डालकर रखे स्थान से चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र .214 / 21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदरबाजार श्री सुनील श्रीवास्तव द्वारा मोबाइल चोरो को पकड़ने एवं घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति कम रुपये पैसो मे मोबाइल बेचने के लिए नगीना होटल बडवाली चौकी पर खड़े है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुंचे जहां पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियो को पकडा। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम समीर उर्फ बगुला पिता साकिर शाह उम्र 20 साल नि .5 / 2 जूनारिसाला इंदौर एवं सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद उम्र 19 साल निगली नं .01 जूनारिसाला इंदौर का होना बताया। पूछताछ में यहां आने का का कारण पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा भागने की कोशिश करने लगे। शंका होने पर तलाशी लेने पर दोनो के पास से एक एक मोबाईल मिले जिनके मोबाइल नम्बर पूछते नहीं बता पाये। पूछताछ मे दिनांक 15.06.2021 को इकरान के घर से चोरी करना बताया। मोबाईल वीवो वी -09 एवं दूसरा नोकिया 2720 का मिले जिनकी बाजार कीमत करीबन 25000 रुपये है जिनकी चोरी गई मश्रुका से मिलान करते उक्त अपराध मे चोरी गई मश्रुका होना पाया गया मश्रुका को जप्त किया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायलय पेश कर अन्य चोरी गये मोबाइल व अन्य चोरियो के बारे मे पी.आर.न्यायालय से लिया जावेगा । पुलिस थाना सदरबाजार की टीम द्वारा रिपोर्ट के कुछ घंटो बाद ही चोरी का पर्दाफाश कर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गये मोबाइल जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्री सुनील श्रीवास्तव एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment