थाना छत्रीपुरा - वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया, जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम), श्री महेश चंद जैन द्धारा समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 24अगस्त 2020 को थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री पवन सिंघल को वाहन चोरी की घटना के संबंध में मुखबिर द्धारा दी गई सूचना के आधार पर एम.ओ.जी. लाइन में घेराबंदी कर मुर्गी केंद्र के पास 03 संदिग्ध व्यक्तियों से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछते गोपाल पिता गोविंद तंवर निवासी समाजवाद नगर इंदौर का बताया । जिसके कब्जे से हौंडा शाइन मोटरसाइकिल MP-09-MP-6547 के दस्तावेज चेक करते मोटरसाइकिल चोरी की होना पाई गई । आरोपी से पूछताछ करते तीन मोटरसाइकिल क्रमशः पैशन प्लस MP09-MV-7211 तथा स्प्लेंडर एमपी MP09-NY-6149 एवं एक बिना नंबर की स्प्लेंडर ब्लैक कलर की भी चोरी करना और तीनों मोटरसाइकिल पशु चिकित्सालय के पीछे सुनसान जगह में छुपाना बताया । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर तीनों मोटरसाइकिल बरामद की गई । गोपाल पिता गोविंद तंवर द्धारा अपने साथी शैलेंद्र उर्फ सेलू एवं विजय काला के साथ चारों मोटरसाइकिल चोरी करना बताया
आरोपी शैलेंद्र उर्फ सेलू का नरेंद्र तिवारी मार्ग पर मोटरसाइकिल सुधारने का गैरेज है जो गोपाल तंवर के साथ मोटरसाइकिल चुराने का काम करता है
गोपाल तंवर थाना छत्रीपुरा का निगरानी बदमाश है जिस पर मोटरसाइकिल चोरी सहित आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पवन सिंघल, उपनिरीक्षक एसएस राजपूत सहायक उपनिरीक्षक मोहन लावरे प्रधान आरक्षक सुभाष आरक्षक मनोहर आरक्षक प्रवेश आरक्षक सुल्तान आरक्षक सोमलाल की मुख्य भुमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment