·
आरोपियों ने शांति नगर में बोरियों के नीचे
छिपा कर रखी थी अवैध शराब
इंदौर-
दिनांक 25 अगस्त 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर द्वारा शहर में
अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं इन अपराधों में
संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित
किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 2 के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना चंदन नगर
द्वारा लगातार दूसरे दिन अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 2 लाख मूल्य की अवैध शराब पकड़ने में
सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण
हेतु कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को मुखबिर
द्वारा सूचना मिली कि चंदन नगर क्षेत्र शांति नगर में एक गोडाउन के बाहर बोरियों
के नीचे तीन व्यक्ति अवैध शराब लेकर बेचने के उद्देश्य से बैठे हुए हैं। सूचना पर
विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के तीन
आदमी बैठे दिखे,
पुलिस
को आता देख इन्होंने तत्काल दौड़ लगाई जिनमें से दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर
मौके से भाग गए व एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता
पूछते उसने अपना नाम 1.सुभाष पिता कैलाश पंवार निवासी शांति
नगर कांकड़ धार रोड़ इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 43 पेटी देशी मदिरा कीमती लगभग 2 लाख रुपये की जब्त की । बाद आरोपी
सुभाष को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त की गयी । भागे गए व्यक्ति के
नाम इमरान निवासी ग्राम सोनवाई किशनपुरा इंदौर व इरफान निवासी घाटाबिल्लोद धार हैं
जिनकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही
है
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि विशाल यादव, उनि विशाल परिहार,प्रआर राजभान, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कालूसिंह भाटी, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment