*6 लाख रुपए का माल बरामद*
*चोरी में प्रयुक्त लोडिंग वाहन भी जप्त*
✔️ लोहा मंडी में फरियादी के गोडाउन में लोडिंग गाडी लगाकर होजयरी के कपडो की गठान चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार ।।
शहर में बढ रही चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु एवं चोरी व नकबजनी के अपराध में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-1 इंदौर, श्री राजेश व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर, श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में चोरी व नकबजनी के अपराधों एवं आरोपियों की धरपकड हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम द्वारा महावीर मार्केट लोहा मंडी गोडाउन में लोडिंग गाडी लगाकर होजयरी के कपडो की गठान चोरी करने वाले 3 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की ।
दिनांक 20/21 अगस्त 2020- की रात्रि महावीर मार्केट लोहामंडी जूनी इन्दौर क्षेत्र में फरियादी के गोडाउन में अज्ञात आरेपीयानों ने गोडाउन का शटर उचकाकर गोडाउन में रखे होजयरी के 7 गठान किमती 7 लाख रूपये, चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 401/2020 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर आरक्षक विनीत को दिनांक 24.08.2020 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 20-21 अगस्त की रात में हिन्द रतन कार्गो केरियर ट्रान्सपोर्ट महावीर मार्केट लोहा मंडी इन्दौर में जो शटर उचकाकर चोरी हुई थी उसका सामान औने पौने दाम में बेचने के लिए 1 आदमी लोहा मंडी में काम्पलेक्स के पास घुम रहा है, उक्त सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सुनील रैकवार, आर 2429 विनीत सिंह राजपूत, आर 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी की टीम तैयार कर धरपकड हेतू रवाना हुए । कुछ ही देर में मुखबिर व्दारा बताये हुलिया वाला व्यक्ति जो पुलिस को देखकर इधर उधर भागने का प्रयास करने लगा जिसे रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने की कोशिश की तब उसे फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकडा । जिसका नाम पुछते अपना नाम विपीन पिता चंदर दायमा उम्र 25 सालनिवासी न्यू लोहा मंडी जयहिंद नगर इन्दौर का होना बताया जिसे उक्त अपराध के संबंध में सक्ती से पुछताछ करते जुर्म करना कबुला एवं अपने अन्य साथियों कपिल पिता शेषराम महार उम्र 40 साल निवासी राधा गोविन्द का बगीचा इन्दौर एवं राजा पिता राजकुमार लोधी उम्र 19 साल निवासी राधा गोविन्द का बगीचा इन्दौर एवं फरार आरोपी गोलू सोलंकी का भी जुर्म में शामिल होना बताया एवं बताया कि चोरी का सामान हमने लोडिंग वाहन अशोक लियलेंड की दोस्त लोडिंग वाहन क्रमांक MP09 GG 9250 से चुराकर ले गये थे ।
उक्त घटना में प्रयुक्त लोडिंग वाहन व चोरी गई होजयरी के कपडों की कुल 6 गठान किमती करीबन 6 लाख आरोपीयानों से बरामद किया आरोपीयानों को गिर. किया कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे आरोपी को पकङने में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक सुनील रैकवार, आर 2429 विनीत सिंह राजपूत, आर 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment