Tuesday, August 25, 2020

“शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, जूनी इंदौर क्षेत्र का शातिर बदमाश रासुका में निरूद्ध




इंदौर दिनांक 25 अगस्त 2020- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा थानास्तर पर आपराधिक रिकार्ड एवं बदमाशों की सक्रीयता के आधार पर रिकार्ड छंटवा कर सभी बदमाशों को सचेत कराया गया था, कि वे अपनी आपराधिक गतिविधियां बंद कर शांतीप्रिय नागरिक की तरह अपना जीवन यापन करे । यदि किसी बदमाश ने कोई वारदात की या करने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा उसके विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही भी की जावेगी । इस हेतु जिला इंदौर (पश्चिम) मे शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत ऐसे बदमाश जो शहर में कही भी अपराध करते है उसके विरूद्ध उक्त अभियान के अंतर्गत रासुका की कार्यवाही भी सतत की जा रही है ।
                        थाना जूनी इंदौर क्षेत्र का बदमाश लक्की उर्फ लखन पिता राजेश भिलवारे निवासी 25/1 सिंधी कालोनी इंदौर जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, चाकूबाजी, अडीबाजी, लडाई झगडा मारपीट आदि सहित कुल 31 अपराध पंजीबद्ध है । उक्त बदमाश द्धारा दिनांक 16.08.2020 को पुन: अडीबाजी, गालीगलौच व मारपीट की घटना कारित की गई थी जिस पर उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना जूनी इंदौर पर अपराध धारा 327,452,323,294,506 भादवि का पंजीयन कर अनुसंधान में लिया गया था ।
                   उक्त बदमाश द्धारा समझाईश के उपरांत भी आपराधिक घटना कारित की जाने के फलस्वरूप बदमाश के विरूद्ध शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्धारा रासुका के अंतर्गत निरोध आदेश जारी किया गया है बदमाश को थाना जूनी इंदौर द्वारा गिरफतार किया गया है, जिसे केद्रीय जेल इंदौर दाखिल किया जा रहा है ।
                        उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं उसकी गिरफतारी मे मुख्य भूमिका निभाने वाले निरीक्षक श्री भारतसिंह ठाकुर थाना प्रभारी जूनी इंदौर, प्र.आर. महेश व आर. सचिन को पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



No comments:

Post a Comment