इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस एमजीरोड द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०१० को आरोपी योगेश पिता मोहन बडोदिया (१९) निवासी २९६/२२ परदेशीपुरा इंदौर तथा सुभम पिता रणछोड (१८) निवासी ११५६ भागीरथपुरा इंदौर के विरूद्व धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. ३७९ भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस एमजीरोड द्वारा चैकिंग के दौरान योगेश पिता मोहन बडोदिया (१९) निवासी २९६/२२ परदेशीपुरा इंदौर को पकडा जिससे वाहन के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया । जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर योगेश ने बताया कि वह अपने साथी सुभम पिता रणछोड (१८) निवासी ११५६ भागीरथपुरा इंदौर के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात करता था। जिसकी निशादेही से सुभम पिता रणछोड (१८) निवासी ११५६ भागीरथपुरा इंदौर को पकडा गया । दोनो आरोपीयान से की गई पूछताछ व निशादेही से १ लाख ५ हजार रूपये किमत की तीन मोटर सायकले हिराहोन्डा एमपी-०९/एमए/७०२८, हिरोहोन्डा पेशन प्लस नं. एमपी-०९/एमके/४६५५ व एक्टिवा नं. एमपी-०९/जेएक्स/४०३३ चोरी की शंका में बरामद की गई है। पुलिस एमजीरोड द्वारा आरोपी योगेश पिता मोहन बडोदिया (१९) निवासी २९६/२२ परदेशीपुरा इंदौर तथा सुभम पिता रणछोड (१८) निवासी ११५६ भागीरथपुरा इंदौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment