Monday, August 16, 2010

संंजीवनी बाल मित्र केंद्र थाना छत्रीपुरा पर गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर मिठाई व पुरूष्कार वितरण किया गया

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- एस.एस.पी श्री श्रीनिवास राव एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में संचालित संजीवनी बाल मित्र केंद्र छत्रीपुरा पर स्वतंत्रता दिवस के मोके पर कार्यक्रम आयोजित कर नन्हे गरीब बच्चों के कोमल मन को प्रफुल्लित किया। थाना छत्रीपुरा परिसर में संचालित संजीवनी बाल मित्र केंद्र छत्रीपुरा पर गंदी व निचली बस्तीयों में निवास करने वाले बच्चों के कोमल मन को अपराधों की तरफ उन्मुख होने से बचाने के उददेश्य से आर. संजय राठौर द्वारा नियमित संचालित बाल मित्र केंद्र पर बच्चों को संस्कार , नेतिक शिक्षा , व कम्प्यूटर कोर्स की क्लास नियमित शाम ४ से ७ बजे तक संचालित होती है कल स्वतंत्रता दिवस के मोके पर बच्चो के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र के श्री गितेश गर्ग के विशेष आत्थिय में थाना प्रभारी राकेश व्यास द्वारा गरीब बच्चों को कापी ,पेन वितरित कर मिठाईया बाटी गयी जिसमें बच्चों के पालको भी बुलाया गया था। पुलिस की इस पहल से क्षेत्रिय जनता अभिभूत है। कार्यक्रम का आयोजन कर नन्हे गरीब व कमजोर वर्ग के कोमल बच्चों के मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरी गयी इस दौरान बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नोट :- इस केंद्र में गरीब पिछड़े व कंमजोर वर्ग तथा कचरा बिनने वाले व केदियो के बच्चों एवं आवारा , अनाथ बच्चों को प्रमुखता से केंद्र पर अध्ययन हेतु जोड़ा गया है।
   

No comments:

Post a Comment