Monday, August 16, 2010

हत्या की घटना का पर्दाफॉश, दोनो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि घटना दिनांक १८ जुलाई २०१० के रात ११.१५ बजे फरियादी नितेश पिता महेन्द्र कुमार जैन (२५) निवासी ग्राम कोठरी जिला सिहोर ने रिपोर्ट किया था कि वह अपने साथी अजय पिता सत्यनारायण ठाकुर (२९) निवासी सरस्वती नगर बुरहानपुर के साथ खण्डवा रोड स्थित भैरूघाट ढाबे से खाना खाकर एक मोटरसायकल द्वारा इन्दौर आ रहे थे। फरियादी मोटरसायकल चला रहा था, रास्ते में असरावद फाटे के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने रोड पर बने स्पीड ब्रेकर पर फरियादी द्वारा मोटरसायकल धीमा करने पर पीछे से आ रहे एक मोटरसायकल पर दो आरोपियो की मोटरसायकल इनकी मोटरसायकल से टकरा गई थी। इसी बात को लेकर आरोपियो ने फरियादी व इसके साथी से झगडा किया तथा फरियादी के पीछे बैठे साथी अजय पिता सत्यनारायण ठाकुर (२९) निवासी सरस्वती नगर बुरहानपुर के ऊपर फायर कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना भवरकुऑ पर धारा ३०२ भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दिनांक १२ अगस्त २०१० को पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के चोईथराम स्थित बाज स्कवॉड के आर. संतोष चौधरी. आर. निलेश ने एक लूट की घटना के प्रयास के आरोपी राजेश उर्फ सुक्कू पिता रामनारायण कुशवाह (३२) निवासी मारूती नगर इंदौर एवं राधेश्याम पिता रतनगिरी (२४) निवासी अभिनव नगर चितावद इंदौर को पकडा था । जिसे पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा गिरफ्‌तार कर अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो ने घटना दिनांक    १८ जुलाई २०१० को रात्री में खंडवा रोड असरावद फाटे पर हत्या करना स्वीकार किया है।
        पुलिस भवरकुऑ द्वारा उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर आरोपियो से घटना में उपयोग किये गये कट्टे को बरामद करने एवं अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment