Monday, August 16, 2010

कुख्यात नकबजन गिरफतार

'आरोपी ने कबूली १०० से अधिक वारदात
'साथी बदलकर करता था वारदात
इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम ब्रांच) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई नकबजनी की वारदातों के मद्देनजर अपराध शाखा के अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी को निर्देशित किया गया, जिस पर उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह ने उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में प्रआर. जगदीश मालवीय आर. सुरेश मिश्रा, आर. अमरसिंह, आर. जितेन्द्र परमार, आर. अरविन्द द्विवेदी की टीम गठित कर नकबजनी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये, जिस पर से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अन्नू द्वाराकापुरी झुग्गी झोपड़ी का रहने वाला हैं जो मोबाइल चोरी एंव नकबजनी में थाना एरोड्रम बंद हुआ था । उसके फरार साथी प्रेम नि. फूटी कोठी को घेराबंदी कर पकड़ा गया उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रेम पिता मांगीलाल बंजारा निवासी फूटीकोठी झोपड़पट्ी द्वारकापुरी टेलीफोन एक्सटेंशन के पास बताया जिसने अन्नू के साथ मिलकर रेतवानी की दुकान में से मोबाइल चुराये थे जो अन्नू के पकड़े जाने के बाद फरार हो गया था । उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना एरोड्रम एंव चंदननगर क्षेत्र में ढेरों नकबजनी करना कबूल किया । आरोपी प्रेम पिछले पांच वर्षो से लगातार नकबजनी की वारदात कर रहा था , जो वारदातें अपने साथियों को बदल-बदलकर करता था । सूने मकानों में चोरी करना, ग्रिल उखाड़कर व ताला तोड़कर करना कबूल किया । अब तक आरोपी प्रेम द्वारा १०० से अधिक घटनाओं को खुलासा किया गया हैं । आरोपी ने अपनी प्रेमिका को घूमने के लिये चोरी करना बताया , आरोपी जाति से बंजारा है एंव गांव करई बड़वाह का रहने वाला था । जो प्रत्येक आठ से दस दिनों बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देता ओर प्रेमिका को लेेकर हैदराबाद, बंबई, नागपुर आदि शहरों में घूमकर पैसे खर्च कर पुनः चोरी करता था जो शौकिया चोर था । आरोपी की निशानदेही पर अब तक मुकेश पिता श्यामराव रावल नि. ३७ ईं राजेन्द्रनगर व हेंमत पिता धनक कुमार जैन नि. १३८ व्यकटेंश नगर के घर चोरी की तस्दीक की गई एंव इस निशादेही एंव वारदातों में चुराया गया दो लाख रूपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये हैं , आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पूर्व में की गई वारदातों का माल वैष्णव ज्वेलर्स द्वारकापुरी को दिया जाता था , जिससे समय समय पर पैसा मिलता था इस आधार पर वैष्णव ज्वेलर्स के मालिक मुकेश पिता स्व. कैलाशचंद्र सोनी ३४ साल नि. १३१२ द्वारकापुरी को हिरासत में लिया गया , आरोपी पूर्व में भी थाना चंदननगर में नकबजनी एंव वाहन चोरी में बंद होकर जेल जा चुका हैं ।

No comments:

Post a Comment