Tuesday, January 12, 2010

इन्दौर जिले के प्रत्येक थाने की नगर सुरक्षा समिति के एक-एक सदस्य को एक दिवसीय इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क कॉलेज में चाईल्ड लाईन के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया

इन्दौर जिले के प्रत्येक थाने की नगर सुरक्षा समिति के एक-एक सदस्य को एक दिवसीय इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क कॉलेज में चाईल्ड लाईन के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन दीपेश चौकसे द्वारा किया गया, इस अवसर पर डॉ० जोकब, श्री जी.पी.शर्मा, श्री प्रकाश सोनारिया, के द्वारा चाईल्ड लाईन के अन्तर्गत कोई बच्चा बीमार हो अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड दिया गया हो, या उसका शोषण हो रहा हो, कोई बच्चा पिट रहा हो, काम करवा रहे बच्चे की मजदूरी नही दे रहा हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीडन हो रहा हो, ऐसे में १०९८ डायल कर चाईल्ड लाईन को अपनी सेवाऐं देना चाहिये, इस सम्बध में सभी सदस्यो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र श्री अतुल कर्णिक क्लब डॉयरेक्टर द्वारा सभी सदस्यो को वितरण किया गया। आभार श्री राजकुमार शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment