Saturday, September 17, 2011

चोरी के लैपटॉप, मोबाईल, तथा कैमरा सहित ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी हीरानगर आर.के.सोनकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ०१ व्यक्ति कम दामो में लैपटॉप, मोबाईल व कैमरा लेकर मारूती नगर इंदौर में बेचने की फिराक में घूम रहा है संभवतः उक्त मश्रुका चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा एक टीम गठित की जिसमें सउनि बी.आर. सिसोदिया, आरक्षक राजेन्द्र रघुवंषी तथा प्रदीप पांडे को रवाना किया तो पुलिस टीम ने संदेही कौषल आहूजा पिता जयंत आहूजा (२४) निवासी ९४ गोयल विहार कॉलोनी इंदौर को पकड़ा तथा इसके कब्जे से ०८ मोबाईल फोन, ०१ लैपटॉप चोरी की शंका में मिलने पर पूछताछ करने पर इसने उक्त मश्रुका चोरी का होना स्वीकार किया।
        पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त आरोपी कौषल आहूजा से विस्तृत पूछताछ करने पर इसने चोरी का ०१ लैपटॉप तथा ०१ कैमरा रतनसिंह निवासी स्कीम नं. ५४ इंदौर को तथा ०१ लैपटॉप मुस्तफा निवासी बद्रीबाग कॉलोनी इंदौर को बेचना बताया। कौषल की निषादेही पर रतनसिंह पिता छितरसिंह (२२) निवासी स्कीम नं. ५४ इंदौर तथा मुस्तफा पिता निसार हुसैन (२७) निवासी बद्रीबाग कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के लैपटॉप व कैमरा बरामद किये गये। आरोपी कौषल ने लैपटॉप, कैमरा व मोबाईल थाना एमजी रोड़, पलासिया व तुकोगंज क्षैत्र से चुराना बताये है जिनके संबंधित थानो पर प्रकरण पंजीबद्व होकर विवेचना में है। इस प्रकार पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीबन ०२ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से आरोपी कौषल का रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment