Friday, April 26, 2019

· ट्रक में भरकर अवैध रूप से ले जायी जा रही 75 लाख रूपये की 1000 पेटी अवैध शराब ट्रक सहित, पुलिस थाना तेजाजी नगर की कार्यवाही में जप्त।



·        आरोपी ट्रक चालक पुलिस की गिरफ्त में।
·        इतनी भारी मात्रा में ले जायी जा रही शराब के बारें की जा रही है, विस्तृत पूछताछ।

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2019- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्‌देनजर व अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब व मादक पदार्थो की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर, डॉ. प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा थाना क्षैत्र स्थित रालामंडल बायपास रोड, इंदौर से भारी मात्रा में ले जायी जा रही अवैध शराब से भरे ट्रक को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
आज दिनांक 26.04.2019 को पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा सघन चैकिग की जा रही थी, इसी दौरान रालांडल बायपास रोड इंदौर पर ट्रक क्रमांक MP-09/HF-3827 को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए चालक दिनेश पिता मोहनलाल खाती उम्र 43 साल नि. ग्राम रावडिया पोस्ट सिया जिला देवास को पकड़ा गया। ट्रक में कुल 1000 पेटी अंग्रेजी शराब किमती 75 लाख रूपये अवैध शराब पायी गयी, जिसे ट्रक सहित जप्त कर आऱोपी को गिरफ्तार किया गया। जिस पर से थाना तेजाजी नगर पर अप.क्र. 203/19 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मालमा दर्ज कर आरोपी से जप्त शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी चालक से पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री नीरज कुमार व उनकी टीम के उनि के.एस. सोलिया, प्र.आर.1947 दीपक चौधरी ,प्र.आर.2411 दिनेश गोयल,आर.636 डेनियल, आर.2229 मनोहर,आर.3678 सुरेशनाथ,आर.2000 शकील शेख,आर.2053 जफर , आर.3666 गोविन्दा की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment