Thursday, August 20, 2015

ए.बी. रोड़ पर की गई लूट के तीनों आरोपी गिरफ्‌तार, लूटी गई पल्सर मोटर सायकल बरामद

इन्दौर-दिनांक 20अगस्त 2015-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा ए.बी. रोड़ पर की गई लूट के तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.08.15 को फरियादी मोहसीन पिता हबीब मंसूरी निवासी 87 नौशराबाद कालोनी, जिला देवास अपनी पल्सर मोटर सायकल क्रं एमपी/09/एमजी/6466 पर अपने दोस्त के साथ इन्दौर से देवास जा रहे थे। तभी रास्तें में रात्रि 1.15 बजे, एबी रोड़ अर्जुनबड़ौद चौराहे पर, तीन अज्ञात बदमाशों ने फरियादी की मोटर सायकल के सामने अपनी कार अड़ाकर उन्हे रोका व उनके साथ मारपीट कर, फरियादी की पल्सर मोटर सायकल, दो मोबाईल व नगदी 700 रू. लूटकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना क्षिप्रा द्वारा अप.क्रं. 216/15 धारा 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, उन्हें पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी क्षिप्रा श्रीमती राममूर्ति छाबनिया के नेतृत्व में आरोपियों की पतारसी हेतु टीम गठित की गई।पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के सबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिलनें पर, उन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम 1. लाखन पिता जगन्नाथ चौहान निवासी महूंखेड़ा हाटपीपल्या जिला देवास, 2. विष्णु पिता आत्माराम निवासी 293 महांकाल कालोनी जिला देवास तथा 3. संजय उर्फ संजू पिता कैलाश मालवीय निवासी लसूड़िया परमार इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, इनसे लूटी हुई पल्सर मोटर सायकल बरामद की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्रीमती राममूर्ति छाबनिया एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment