इन्दौर- ४ अपै्रल २०१०- इन्दौर शहर में अपराधियों में अवैध हथियार रखने की बढती प्रवृती को देखते हुऐं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउसकर ने अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी को निदेशित किया कि सुरागरशी कर अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करे, श्री अरविंद तिवारी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मनीषराज सिह भदौरिया व उनकी टीम के आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. दीपक पवांर, आर. रज्जाक खान, आर. रण्वीरसिह, आर. चरणसिह, को कार्यवाही हेतू लगाया गया, उक्त टीम द्वारा सुरागरशी कर मुखबीर से सूचना प्राप्त किया कि थाना राजेन्द्र नगर क्षैत्र में दो व्यक्ति जो की अवैध हथियार खरगोन तरफ से लाकर बेचने का काम करते है। अभी कुछ हथियार लेकर किसी को बैचने के फराक में घुम रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हूऐं क्राईम ब्रॉच की टीम द्वारा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री जयन्तसिह राठौर की टीम के स्टाप को साथ घेराबन्दी कर दो व्यक्ति को पकडा, नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम जितू पिता मोहनलाल गौड उम्र २६ साल नि. २६ आलापुरा इन्दौर तथा दुसरे ने अपना नाम इमरान पिता सराफत खान उम्र २४ साल नि. मोती तबेला इन्दौर बताया । दोनो की मोके पर तलाशी लेने पर दोनो के पास १-१ कटट मिला १ कटट ३१५ बोर का तथा दुसरा १२ बोर का पाया गया । मौके पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर उक्त कट्टा दोनो से पृथक-पृथक जप्त कर थाने ले जाकर कार्यवाही की गई । आरोपियों से पारंभिक पुछताछ करने पर उक्त कट्टा खरगोन तरफ के सिकलीकर से लाना बताया जा रहा है। इनसे अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीया प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment