·
·
"अयोध्या प्रकरण" के संबंध में आवश्य़क तैयारियों के निर्देश
जारी ।
·
यातायात की फिल्म का भी किया गया विमोचन
इन्दौर दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 को श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन, इन्दौर के व्दारा
इन्दौर जोन के पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें
पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड रेंज, खरगोन, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर
(पश्चिम), पुलिस अधीक्षक,
जिला इन्दौर (पूर्व), पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर
(मुख्यालय), पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला
अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला
बडवानी एवं पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर उपस्थित हुए। आगामी माह में आने वाले
"अयोध्या प्रकरण" के संबंध में पुलिस अधिकारियों को समुचित तैयारियों
एवं सुरक्षा उपायों के बारे में आवश्य़क निर्देश दिये गये। इस बारे में सभी
पूर्वोपाय सुनिश्चित किये जायें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
अपराध समीक्षा बैठक में गंभीर अपराधों, महिला संबंधी
अपराधों, बालकों के विरूध्द अपराध, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति
के विरूध्द़ अपराधों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। इसके
साथ ही समंस एवं वारण्ट की तामीली, पुलिस अधिकारियों की विभागीय जाँच एवं
शिकायतों के तत्परता से निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलों को विभिन्ऩ
मदों, अनुरक्षण, निर्माण, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के लिए ऑवटित बजट के उपयोग के लिए भी
निर्देश दिये गये। पुलिस थानों के अभिलेख को अद्यतन कराये जाने के अभियान की
समीक्षा की गई एवं वीसीएनबी एवं अपराध रजिस्टर को माह अंत तक अद्यतन कराये जाने के
लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही इस लंबी चली बैठक में पुलिस विभाग में नवाचार
के माध्य़म से बालिकाओं में जन-जागृति लाने एवं यातायात सुधार, ब्लेक स्पॉट
चिन्हित किये जाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक
इंदौर जोन व्दारा सराहना की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन इंदौर
श्री वरुण कपूर द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर द्वारा निर्मित यातायात
नियमों के पालन एवं हेलमेट के उपयोग से ' स्वयं की सुरक्षा का संदेश' देने वाली फिल्म की
सीडी का विमोचन भी किया गया।
इसके साथ ही विगत माहों में त्यौहारों के अवसर पुलिस अधिकारियों के
व्दारा अच्छी तरह से कर्तव्य़ निष्पादन करने, विभिन्ऩ जिलों में हत्या एवं लूट
जैसे अपराधों को 24 से 48 घंटे की अल्प़ अवधि में सुलझा लेने एवं तत्परता, सजगता के साथ कार्य
किये जाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड रेंज, खरगोन, वरिष्ठ़ पुलिस
अधीक्षक इन्दौर, पुलिस अधीक्षक,
जिला इन्दौर (पश्चिम), पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर
(पूर्व), पुलिस अधीक्षक,
जिला इन्दौर (मुख्यालय), पुलिस अधीक्षक जिला
धार, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक जिला
खंडवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी एवं पुलिस
अधीक्षक जिला बुरहानपुर की श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन, इन्दौर के व्दारा
सराहना की गई एवं इसी प्रकार से निरंतर कार्य किये जाने की समझाईश दी गई।
No comments:
Post a Comment