Thursday, October 31, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 177 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 31 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 177 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

57 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 57 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 59 गिरफ्तारी एवं 154जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को 08 गैर जमानती, 59 गिरफ्तारी एवं 154 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को 23.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्रिश्चन एमीनेंट स्कुल के पीछे गली से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 347/5 नेहरू नगर निवासी महेंद्र उर्फ बंटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9860 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाम का बगीचा गौरी नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजकुमार, धमेंद्र, मनीष, बंटी, निलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पीछे नेहरू नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 47/02 नेहरू नगर इंदौर निवासी सजंय शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मेडीकेयर अस्पताल के पास पलासिया निवासी नीलेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, जलोदियापंथ निवासी बालमुकुंद और बनियाखेडी निवासी मेहरबान और ग्राम पिपलोदा निवासी कमलसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशवंत टी चौराहा स्टेशन रोड छोटी ग्वालटोली और सरवटे बस स्टेंड के पास भगतजी होटल के सामनें से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, महालक्ष्मी नगर निवासी अशोक कुमार और लक्ष्मीपुरी कालोनी थाना मल्हारगंज निवासी नितीन थोरात को पकडा गया।
 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशोदा गेट के पास तीन पुलिया और भंडारी ब्रिज के नीचें एम आर 4 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 229/11 कुम्हार मोहल्ला निवासी शेखर और 28/11 परदेशीपुरा निवासी हितेश उर्फ राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एकअवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को 11.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष चौक पावर हाउस के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, धर्मेंश पिता कमललाल धाकड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को 10.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकास नगर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 322 लाला का बगीचा निवासी आशीष उर्फ सुटर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को 13.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, केशव नगर निवासी समीर पिता मुस्ताक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
  

No comments:

Post a Comment