Thursday, October 31, 2019

· रात मे घरों के ताले तोड़कर चोरी व नकबजनी करने वाले चोरो की टोली के सदस्य क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में · थाना विजयनगर , परदेशीपुरा , हीरानगर , लसूडिया क्षेत्रों कि कालोनीयों मे घर का ताला तोडकर कर चुके हैँ चोरी · आरोपीगण से चोरी के सोने चांदी के जेवरात सहित 08-10 लाख का माल जब्त किया गया। · मुख्य सरगना व उसके साथीयों के विरुध्द थाना हीरानगर व परदेशीपुरा मे दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द · मुख्य सरगना व उसके साथीगण थानों के निगरानी बदमाश · शहर के बाहरी क्षेत्रों में करते थे चोरी की वारदात · चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार · चोरी व नकबजनी की 13 घटनाओं का खुलासा



इंदौर दिनांक 31 अक्टुबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर शहर द्वारा इन्दौर शहर मे हो रही चोरी व नकबजनी की घटना करने वाले चोरो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की एक टीम का गठन किया जाकर शहर मे चोरी व नकबजनी करने वाले चोरो पर कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                  क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान सूचना मिली की तीन व्यक्ति थाना विजय नगर क्षेत्र मे एक एमआई कंपनी की एलईडी टीवी काफी सस्ते दाम मे बेचने के लिये घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना विजयनगर पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहाँ मुताबिक सूचना व हुलिया को तीन व्यक्ती खड़े दिखे जो पुलिस को पास आता देख भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम (1)संजय कुशवाह उर्फ संजू पिता मोहनलाल कुशवाह ,उम्र 32 साल, नि. 1500/20 नंदानगर इन्दौर (2)आकाश उर्फ गोपाल निहोरे,पिता राजू निहोरे ,उम्र 27 साल, नि. 567 बजरंग नगर इन्दौर (3) राहुल पिता रामलाल हरिजन, उम्र 21 साल, नि. सुभाष नगर परदेशीपुरा इन्दौर का होना बताया गया। आरोपीगण के पास मौजूद एलईडी टीवी के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही दिया गया तो तीनो आरोपीगण को थाना विजयनगर लाकर पूछताछ की गयी तब आरोपीगण द्वारा बताया गया की उक्त एलईडी टीवी उनके द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में रात को स्किम नं 74 के एक मकान से चोरी की थी। थाना विजय नगर मे चैक करने पर उक्त टीवी के संबंध मे अपराध क्रमाँक 1018/19 धारा 457,380 भादवि  का पंजीबध्द होना पाया गया । आरोपीगण से उक्त एमआई कंपनी की 32 इंच की एलईडी टीवी थाना विजय नगर के अपराध मे जप्त की गयी तथा आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।
              आरोपी संजय कुशवाह ने पूछताछ पर बताया की वह सवारी आटो रिक्शा चलाता है। उसके विरुध्द थाना हिरानगर मे चोरी , नकबजनी , लड़ाई-झगड़ा , मारपीट, जुआ , अवैध शराब बेचने सहित 15-20 अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपी ने बताया की वह वर्ष 2012 से घरों को ताले तोड़कर नकबजनी कर रहा है। उसके साथ उसका साथी राहुल व आकाश भी चोरी किया करते हैं। यह तीनो लोग रात मे उसके सवारी आटो क्रमाँक MP 09 RA 0127 मे टामी रखकर घूमते है, तथा जिस भी घर मे ताला लगा दिख जाता उसमे चोरी किया करते हैं।
               आरोपी द्वारा बताया गया की उन्होंने एक मकान में रात मे ताला तोड़कर चोरी की थी, जिसमे उनके द्वारा सोने चांदी के जेवरात व एक कैमरा चोरी किया था। आरोपी ने उसमे से कुछ सोना एक सुनार अजय गोस्वामी पिता विष्णु गिरी गोस्वामी, उम्र 26 साल ,नि. बी/84 हरिसुख अपार्टमेंट कालानी नगर इन्दौर जिसकी दुकान मांगीलाल दूध वाले के तल घर सराफा बाजार मे है उसे बेचा है। उक्त घटना के संबंध मे तस्दीक करने पर थाना विजय नगर मे अपराध क्रमाँक 116/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया। उक्त अपराध मे  आऱोपी संजय, राहुल व आकाश से चांदी की तीन जोड पायल 1, एक चांदी का कंमरबंद, एक याशिका कंपनी का कैमरा व सोने के कान के टाप्स एक जोड, दो अंगूठी सोने की ,दो सोने की चैन, एक पेंडल जप्त किया गया तथा आरोपीगण की निशादेही मे आरोपी सुनार जो की चोरी का माल खरीदा करता था, उसके कब्जे से भी सोने के जेवरात जप्त किये गये तथा आरोपी सुनार अजय सोनी को भी विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा मामले मे चोरी का माल खरीदने पर धारा 411 भादवि की इजाफा किया गया। आरोपी संजय से चोरी मे प्रयुक्त उसका सवारी आटो क्रमांक MP 09 RA 0127 भी जप्त किया गया है। आरोपीगण ने बताया की इसके अलावा उनके द्वारा थाना हिरानगर क्षेत्र मे सीएम सेक्न्ड सुखलिया मे दो मकानों मे चोरी की थी, जिसकी तस्दीक करने पर अपराध क्रमांक 648/19 व 655/19 धारा 457 380 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया । आरोपी संजू द्वारा बताया गया की उसने अपने साथीयों के साथ थाना परदेशीपुरा क्षेत्र मे नंदानगर व परदेशीपुरा मे  दो मकानो मे चोरी  की है। घटनास्थल तस्दीक करने पर थाना परदेशीपुरा मे अपराध क्रमाँक 0673/19 ,479/17  धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया । आरोपीगण द्वारा एक चोरी थाना लसुड़िया क्षेत्र मे कि गयी जिसका घटनास्थल तस्दीक करने पर अपराध क्रमाँक 115/19 धारा 457 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया 
               आरोपी आकाश से पूछताछ पर उसने बताया की वह कक्षा 10वी तक पढा है तथा लाईट फिटिंग का काम करता है। आरोपी पर चोरी नकबजनी, लूट, लडाई-झगडे के कुल 08-10 अपराध पंजीबध्द है। उसके द्वारा अपने साथीयों संजय कुशवाह , राहुल के साथ मिलकर विजयनगर, हिरानगर, लसूड़िया तथा परदेशीपुरा क्षेत्र में करीब 7 चोरी करना बताया है। आरोपीगण से अपराध का मश्रुका भी बरामद किया गया है। आरोपी ने बताया की वह संजय कुशवाह के साथ मिलकर वर्ष 2012 से चोरी की घटनायें कर रहा है। चोरी का माल वह अजय सोनी को बेच दिया करता था ।
                आरोपी राहुल ने पूछताछ पर बताया की वह फोटोग्रॉफी का काम किया करता है, तथा दो वर्ष से संजय व राहुल को जानता है। संजय व आकाश ने उसे लालच दिया की यदि वह भी उनके साथ चोरी करने जाया करेगा तो उसे अच्छा पैसा मिला करेगा, उनकी बातो मे आकर राहुल ने भी उनके साथ ऑटो मे चोरी करने जाना शुरु कर दिया।
                            आरोपी सुनार अजय गोस्वामी,पिता विष्णु गिरी गोस्वामी उम्र 26 साल, नि. बी / 84 हरिसुख अपार्टमेंट कालानी नगर इन्दौर ने पूछताछ पर बताया की उसकी सुनार की दुकान मांगीलाल दूध वाले के तलघर मे सराफा मे है। वह संजय से करीब 2 साल से चोरी का माल खरीद रहा था। वह शराब पीने का आदि है इसलिये वह इस प्रकार से चोरी का माल खरीदकर अय्याशी मे पैसा खर्च किया करता था।
             क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को तीन शातिर चोर नकबजन पकड़ने व नकबजनी मे चोरी गया 08 से 10 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद करने मे सफलता हासिल हुयी है । आरोपीगण का पीआर प्राप्त कर अन्य चोरीयों का मश्रुका बरामद किया जाना है तथा अन्य चोरी व नकबजनी की अन्य वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ की जाना है






No comments:

Post a Comment