Saturday, February 6, 2010

हत्या करने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार, हत्यारो को पकडने वाले दोनो आरक्षको को ५-५ हजार रूपये का नगद पुरूष्कार

 पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत आज दिनाक ६ फरवरी २०१० के ७.३० बजे पटैल ब्रिज के नीचे मन्दिर के सामने इन्दर पिता नाथूलाल सोनकर (५६) निवासी १०५ कृष्णबाग कालोनी इन्दौर, दिनेश वर्मा पिता भगवानसिह वर्मा (३०) निवासी जूनारिसाला इन्दौर तथा सोनू वर्मा पर महेश जोशीनगर इन्दौर निवासी महेन्द्र वर्मा पिता सुरेश वर्मा तथा इसके भाई नरेन्द्र वर्मा ने पुरानी रंजिस को लेकर रिवाल्वर से गोलियां चलाकर तीनो को घायल कर दिया, जिसमें से दिनेश वर्मा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, घायलो का उपचार किया जा रहा है। घटना के समय सियागंज पुलिस चौकी पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली के आरक्षक लवकुश द्विवेदी तथा रावजीबाजार थाने के आरक्षक सुरेन्द्रसिंह ने अपनी जान जोखिम मे डालकर दोनो आरोपी महेन्द्र वर्मा व नरेन्द्र वर्मा को घटना के दौरान ही पकड लिया।
        घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्री रायसिह नरवरिया, सीन ऑफ क्राईम मोबाइल यूनिट जिला इन्दौर के प्रभारी, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. श्री सुधीर शर्मा, व थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली राजेश सोनकर घटना स्थल पर पटैल ब्रिज के नीचे वेयर हाउस रोड पर निरीक्षण के दौरान १२ चले हुए कारतूसो के खोखे, चार बुलैट, एक जिन्दा कारतूस, दो जोड लेडिज स्लीपर, काले रंग का बुरका, शॉल, रक्त के धब्बे जगह-जगह पडे पाये गये। पुलिस सेन्ट्रज कोतवाली द्वारा प्रकरण दर्जकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव की अनुशंसा पर दोनो हत्यारो को पकडने वाले आरक्षको को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा ५-५ हजार रूपये के नगद पुरूष्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment