Tuesday, June 30, 2015

पैरोल अवधि से 8 साल से फरार आरोपी क्राईमब्रांच की गिरफ्‌तमें

इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्व विद्गोष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इन्दौर शहर के बडे़ भूमाभियाओ एव ंअपराधियों को शिकंजे में लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पैरोल से फरार कैदियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गयी। जिसमें पुलिस को थाना खुड़ैल के बर्ष 2000 प्रकरण के एक बन्दी जो पैरोल अविध से 8 साल से फरार था को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
  पुलिस थाना खुडै़ल के एक प्रकरण में बन्दी रूपसिहं पिता भेरूसिहं निवासी ग्राम धमनाया थाना खुडेै़ल ने एक लड़की का अपहरण कर उसको प्रताड़ित किया था। जिससे पीड़िता ने स्वयं के उपर मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करली थी, जिस पर से थाना खुडै़ल में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त आरोपी को वर्ष 2003 में धारा 302 भादवि में माननीय न्यायालय इन्दौर द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया था। जिसकी सजा बंदी सेन्ट्रल जेल में काट रहा था। उक्त बंदी को दिनांक 09.05.2007  से 31.05.2007 तक केलिये 21 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था, परन्तु पैरोल अवधि समाप्त होने के पश्चात भी उक्त आरोपी वापस जेल नही पहुंचा। उक्त आरोपी पैरोल से फरार होकर अपने निवास धमनाया का मकान व खेती की जमीन 15 लाख रूपये में बेचकर पुलिस को चकमा देने के लिये सागोर कुटी में नया मकान लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। आरोपी 8 साल से फरार चल रहा था जिसका क्राईम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा पता लगाकर दबोचा गया व आरोपी को पुनः जेल में पहुंचाया गया।

No comments:

Post a Comment