इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विरेन्द्र, अनूप, रोहित, आद्गाीष, विद्गााल, समीर, नौद्गााद,शाकिर, सलिम, हबीब तथा इरफान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 19.50 बजे स्कीम नं. 78 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भगवान, लक्ष्मण, केद्गावसिंह तथा संदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 17.10 बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्र, डालचंद्र, संजय, राजू, मुलायम, महेन्द्र तथा बाबूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 12.25 बजे पनोर रोड़ सांवेर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, ओमप्रकाद्गा तथा राकेद्गा उर्फ कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 950 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 18.50 बजे बड़ी रेल्वे लाईन इंदौरसे ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, शम्भू, पिंटू तथा प्रकाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 615 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 15.00 बजे ग्राम बड़िया कीमा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गणपत, नानूराम, सुरेन्द्र तथा मांगीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 19.50 बजे स्कीम नं. 78 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भगवान, लक्ष्मण, केद्गावसिंह तथा संदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 17.10 बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्र, डालचंद्र, संजय, राजू, मुलायम, महेन्द्र तथा बाबूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 12.25 बजे पनोर रोड़ सांवेर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, ओमप्रकाद्गा तथा राकेद्गा उर्फ कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 950 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 18.50 बजे बड़ी रेल्वे लाईन इंदौरसे ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, शम्भू, पिंटू तथा प्रकाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 615 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 15.00 बजे ग्राम बड़िया कीमा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गणपत, नानूराम, सुरेन्द्र तथा मांगीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment