Friday, August 14, 2015

एस.एम.एस. से भी प्राप्त होगें ई-चालान



इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ई-चालान बनाये जाते है, इस प्रक्रिया के तहत जारी किये जाने वाले चालानों को पेपर लेस करने एवं जनता को तत्काल सूचना प्राप्त हो इसलिये दिनांक  13 अगस्त 2015 से वाहन स्वामी के मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के जरिये ई-चालान भेजने की व्यवस्था की गयी है। जिससे वाहन चालक भविष्य में यातायात नियमों के प्रति सजग हो सके।
यातायात नियमों के पालन एवं जागरूकता हेतु अभी आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम से जारी होने वाले चालान, वाहन स्वामी के पते पर भेजे जाते आ रहे है, परन्तु अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल एस.एम.एस. के जरियेवाहन स्वामी को सूचना प्राप्त हो सकेगी और 05 दिवस के अंदर वे यातायात थाना पर आकर चालान का समंन शुल्क भर सकते है। 05 दिवस में चालानी राशि जमा न होने पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन स्वामी के घर पर ई-नोटिस भेजा जावेगा।

No comments:

Post a Comment