Monday, November 8, 2010

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को ००.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६८२ ई सेक्टर प्रजापत नगर इंदौर निवासी मनीष पिता प्रकाष सिंधी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे ग्राम सतलाना काकड हातौद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पितावली हातौद निवासी कल्लू उर्फ सुरेषचंद पिता सत्यनारायण भामी (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को २१.२० बजे ग्राम बडौली हौज देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कालूराम पिता ब्रजलाल बागरी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १४.१० बजे ग्राम चिकलोंडा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बू पिता चंदरसिंह राजपूत (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १२.३० बजे किषनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम गायकवाड निवासी सिकंदर पिता कालूराम लोधा (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०१० को १३.०० बजे राजमोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही राजमोहल्ला महूॅ निवासी सुनील पिता बलीराम (४०), ग्राम करोदिंया निवासी जोसफ पिता मोहम्मद ईषा (२६) तथा ग्राम महूॅ गॉव निवासी इमरान पिता युसुफ (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा  तथा २ तलवारे बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment