इन्दौर दिनांक १७ अक्टूबर २०११ - पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १८.१५ बजे आकाष धानक, राजकुमार चौहान, मोहम्मद युसुफ तथा अफजल के विरूद्ध धारा २७ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाटर पंप के पास आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से ब्राउन शुगर ले जाते हुये १. आकाष पिता अषोक धानक (२६) निवासी नयापुरा इंदौर, २. राजकुमार पिता नरोत्तम चौहान (२६) निवासी सी १०७ दूसरी पल्टन एपीटीसी बिजासन रोड़ इंदौर तथा ३. मोहम्मद युसुफ पिता जब्बार खान (४०) निवासी आजाद नगर इंदौर को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ३५० ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध धारा २७ एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इनके फरार साथी अफजल निवासी आजाद नगर इंदौर की तलाष की जा रही है।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाटर पंप के पास आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से ब्राउन शुगर ले जाते हुये १. आकाष पिता अषोक धानक (२६) निवासी नयापुरा इंदौर, २. राजकुमार पिता नरोत्तम चौहान (२६) निवासी सी १०७ दूसरी पल्टन एपीटीसी बिजासन रोड़ इंदौर तथा ३. मोहम्मद युसुफ पिता जब्बार खान (४०) निवासी आजाद नगर इंदौर को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ३५० ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध धारा २७ एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इनके फरार साथी अफजल निवासी आजाद नगर इंदौर की तलाष की जा रही है।
No comments:
Post a Comment