इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०११- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १८.५० बजे समीर पिता मोहम्मद शमषेर (५०) निवासी २८३ आमवाला रोड़ चंदननगर इंदौर की रिपोर्ट पर मोहम्मद रहीम तथा हबीब उर्फ रहमान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
कल दिनांक १६ अक्टूबर के १८.०० बजे फरियादी मोहम्मद शमषेर की बस पेट्रोल पंप के सामने फूटी कोठी चौराहा इंदौर पर खड़ी थी। उपरोक्त आरोपियान मोहम्मद रहीम तथा हबीब बस की ०२ बैटरी चुराकर ले जाने लगे। फरियादी व आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर पुलिस की मदद से उपरोक्त आरोपियान को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान १. मोहम्मद रहीम पिता अब्दुल सत्तार निवासी हरीहर नगर इंदौर तथा २. हबीब उर्फ रहमान पिता फईम निवासी राजस्थान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बस की ०२ बैटरी कीमती १० हजार रूपये की बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
कल दिनांक १६ अक्टूबर के १८.०० बजे फरियादी मोहम्मद शमषेर की बस पेट्रोल पंप के सामने फूटी कोठी चौराहा इंदौर पर खड़ी थी। उपरोक्त आरोपियान मोहम्मद रहीम तथा हबीब बस की ०२ बैटरी चुराकर ले जाने लगे। फरियादी व आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर पुलिस की मदद से उपरोक्त आरोपियान को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान १. मोहम्मद रहीम पिता अब्दुल सत्तार निवासी हरीहर नगर इंदौर तथा २. हबीब उर्फ रहमान पिता फईम निवासी राजस्थान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बस की ०२ बैटरी कीमती १० हजार रूपये की बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment