Monday, April 12, 2021

पेट्रोल पम्प पर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, दोनों आरोपी पुलिस थाना संयोगितागंत द्वारा गिरफ्तार।



▪️ आरोपियों ने नकली पिस्टल से धमका कर दिया था लूट की घटना को अंजाम ।


▪️ पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाईटर वाली नकली पिस्टल एवं 2100 रूपयें किये बरामद।


इंदौर दिनांक 12 अप्रैल 2021 - पुलिस थानाना संयोगितागंज पर दिनांक 11.04.2021 को फरियादी ललित पिता हरिप्रसाद मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी करोंद खुर्द जिला देवास के द्वारा आकर बताया गया कि वह चितावद रोड स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प पर विगत 25 दिन से सेल्स मैन का काम कर रहा है तथा बताया दिनांक 11.04.21 को रात्रि करीबन 02.40 बजे पेट्रोल पम्प पर दो अज्ञात व्यक्ति आए जिन्होने बॉम्बे अस्पताल की एडमिट पर्ची दिखाकर बॉटल में पेट्रोल लिया गया व पानी का बहाना कर बातचीत के दौरान एक बदमाश ने अपनी जेब से पिस्तोल निकालकर मेरे उपर तानकर मेरी जेब मे से 2100 रु जबरन निकालकर लिए एवं पेट्रोल पम्प के गार्ड सचिन प्रजापत के द्वारा जब मदद हेतु पुलिस को फोन करने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा सचिन का मोबाईल फोडकर उसे पेट्रोल से आग लगाकर जलाने की धमकी दी गई व बदमाशों द्वारा पेट्रोल पम्प के केबिन के अंदर जाकर ड्रॉज खोलने की व लूट पाट करने की कोशिश की गई परंतु सफल ना होने पर पर केबिन में लगे कम्प्युटर मॉनीटर को तोड कर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना संयोगितागंज पर अपराध क्र. - 137/21 धारा 392,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त सनसनीखेज लूट की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अति पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंत सुश्री पूर्ति तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री राजीव त्रिपाठी एंव उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया। 

विवेचना के दौरान पुलिस टीम को एस्सार पेट्रोल पंप के बाहर लावारिस हालत में खडी यामाहा कम्पनी की स्कूटर क्र एमपी 09 -युजी 8701 व पेट्रोल पम्प से प्राप्त सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर उक्त दोनो बदमाशों की पहचान जफर पिता वाहिद खान उम्र 22 साल नि. 406 गरीब नवाज गली आजादनगर इंदौर व मोहम्मद अमन पिता उस्मान उम्र 18 साल नि. शादाब किराना गली मदीना नगर गेट आजाद नगर इंदौर के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा दोनो बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसमे उन्होने जुर्म करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त लाईटर वाली नकली पिस्तोल एवं 2100 रूपये नगद जप्त किए गए। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करनें मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज राजीव त्रिपाठी, उनि दीप सिंह परमार, सउनि सुरेन्द्र कुमार चैधरी, कार्य. सउनि शरद कुमार, प्र.आर. चालक 80 हरीश पटेल, आर 1481 रिंकू राजपूत, आर 413 अमित का इस लूट की घटना का चंद घण्टो में ही पर्दाफाश करने में सराहनीय कार्य रहा।

No comments:

Post a Comment