Monday, April 12, 2021

इंदौर पुलिस मूक प्राणियों की भी बनी मददगार , आरक्षकों ने अपनी जान पर खेलकर जलती हुई आग में से गायों को निकालकर उनकी जान बचाई

  

इंदौर - दिनांक 12 अप्रेल 2021- पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10 अप्रैल 2021 की रात्रि में पुलिस टीम गवली पलासिया क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान खेड़ा मोहल्ला गवली पलासिया में एक खेत पर बने टीन शेड से बने कंडे आदि रखने व गाय भैंस के बाड़े में आग लग गई थी। गश्त कर रहे आरक्षक  924  संदीप व आरक्षक 1802 मो. रियाज खान ने देखा कि आग लगने से गायें छटपटा रही थीं तो दोनों आरक्षकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए जलती आग में से गौमाता को बाहर निकालने में लग गए। दोनों आरक्षकों के प्रयासों से ही एक गाय का बछड़ा और एक गाय को बाहर निकालने में सफलता मिलीं, जो की थोड़ी जली हुई अवस्था में थीं, लेकिन उनकी जान बचा ली गई, किन्तु इस दुघर्टना में एक गाय को नहीं बचाया जा सका ।

            दोनों आरक्षकों के इस मानवता और संवेदनशीलता के साथ किए गए कार्य की ग्राम वासियों ने प्रशंसा की।




No comments:

Post a Comment