Saturday, September 23, 2017

भारत- आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की नकली टिकिट प्रिंट कर, धोखाधड़ी से ब्लैक मे बेचने की फिराक में घूमते हुए, दो आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आरोपियों से 09 नकली टिकिट जप्त


इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की टिकटों की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वालों की पहचान कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
         क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को, दिनांक 24.09.17 को इन्दौर के उषाराजे (होल्कर) स्टेडियम पर भारत आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे क्रिकेट मैच की अवैध रुप से नकली टिकटों को प्रिंट कर उन्हें जनता में धोखाधडी से ब्लैक मे बेचने वालों की सूचना मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा दबिश देकर दो आरोपियों को पकडा गया। आरोपियों ने पूछताछ पर अपने नाम क्रमश: 1. रविन्द्र पिता रमेश मिमरोट 24 साल निवासी 764 पंचम की फेल इंदौर तथा 2. धीरज पिता विनोद सारवान 23साल नि 43 न्यू पलासिया हरिजन कॉलोनी इंदौर होना बताये। आरोपी रविन्द्र पिता रमेश  मिमरोट ने फर्जी तरीके से टिकट प्रिंट कर अपने अन्य साथी सहआरोपी धीरज पिता विनोद सारवान को टिकटों को बेचने का जिम्मा सौंपा था।
           आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने स्कैनर मशीन से असली टिकट को स्कैन कर प्रिंट करके उस टिकट की 40 जाली प्रतियॉ बनाई थी, जिनमें से 31 टिकट वह लोंगों में बेच चुका था। आरोपियों ने बताया कि 31 टिकट जो फर्जी थे उन्हें जालसाजी पूर्वक बेचकर लगभग 41 हजार रूपये अर्जित किये है और वो शेष बचे हुये 09 टिकटों को भी जनता को गुमराह कर बेचने की फिराक में घूम रहे थे, तभी सूचना प्राप्त होने पर शेष 09 टिकटो के साथ आरोपियों को क्राईम ब्रांच की टीम ने गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनसे 09 नकली टिकिट जप्त किये गये है।

            आरोपीगणों से टिकिटों की बरामदगी हेतु उन्होंने और कहॉ कहॉ टिकट बेचे तथा अन्य कौन लोग इसमें संलिप्त थे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment