Saturday, September 23, 2017

सब्जी वाले की हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोनू उर्फ माया क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे, आरोपी पर था दस हजार रूपयें का ईनाम, इन्दौर के अन्य थाना क्षेत्रांतर्गत चाकू मारकर की कई लूट के तीन मोबाईल बरामद अपनी गैंग के साथ कर रहा था डकैती डालने की तैयारी, मौके से अन्य पांच साथी भी, चार धारधार छुरो व मिर्ची पाउडर सहित गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2017- शहर के विभिन्न थाना अंतगर्त पूर्व मे हुये अंधेकत्ल व हत्या के लंबित मामलों की पतारसी कर आरोपियों पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच द्वारा एक विशेष टीम को इस दिशा मे कार्यवाही के लिये लगाया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की चार वर्ष पूर्व दिसंबर 2013 मे पलासिया थाना क्षेत्र मे बंगाली चौराहे के पास जैन मंदिर के सामने सब्जी वाले का मर्डर करने वाला मुखय आरोपी मोनू उर्फ माया अपनी गैंग के साथ पालीवाल नगर मे डकैती की योजना बना रहा है और सभी के पास धारधार हथियार हैं। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम ने, पुलिस थाना पलासिया के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर देखा की 6 लडके शराब पी रहे हैं व सभी के पास हथियार हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 6 लडकों को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर  इन्होने अपने नाम- 1. अभिषेक उर्फ मोनू उर्फ माया पिता मुकेश सिंगारे उम्र 19 साल नि. म.न. 88 विनोभा नगर पलासिया इन्दौर, 2.अविनाश उर्फ टक्कू करोसिया पिता राजेश करोशिया उम्र 19 साल नि. म.न. 745 पंचम की फैल गली नं 1 राधाकृष्ण मन्दिर के नीचे थाना साउथ तुकोगंज इन्दौर, 3. राहुल उर्फ रिंकू मेहरा पिता अजय मेहरा उम्र 19 साल नि. म.न. 169 पंचम की फैल थाना तुकोगंज इन्दौर, 4. करण उर्फ काली पिता माधव सोलंकी उम्र 19 साल नि. म.न. पिपलियाना पुल के पास थाना पलासिया इन्दौर, 5. अनुराग अहिरवार पिता श्रीमान तुलसीराम अहिरवार उम्र 21 साल नि. म.न.436 पाटनिपुरा बैकरी गली इन्दौर, 6. आदर्श पिता महेन्द्र कुशवाह उम्र 19 साल नि म.न. पंचम की फैल नया प्लाट इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से लोहे के धारधार 5 छुरे तथा एक तलवार व मिर्च पाउडर जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण को विधिवत्‌ गिरफ्तार कर थाना पलासिया मे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपी मोनू उर्फ माया व्दारा बताया गया की दिसंबर 2013 के दूसरे सप्ताह की बात है, वह अपने साथी विजय, शुभम चौहान, रईस नाईट्रा के साथ शुभम के आटो क्रमाँक एमपी-09/आर-1138 से बंगाली चौराहे तरफ घूमने गये थे। बंगाली चौराहे के पास जैन मंदिर के पास पहुंचे थे की वहाँ पर एक ठेले वाला मिला तोउसने आटो रुकवा कर गाडी से उतरकर सब्जी वाले के ठेले से सब्जी उठा ली। सब्जी वाले ने पैसे मांगे तो उसने व रईस ने गाली गलौच शुरु कर दी सब्जी वाले ने विरोध किया तो उसने उसके पेट पर छुरा मार दिया तथा वहाँ से चारो आटो मे बैठकर भाग गये। आगे जाकर एग्रीकल्चर कालेज के पास थाना आजाद नगर मे उसी रात को इनके व्दारा एक सेवफल वाले के ठेले पर से सेवफल उठाने की बात पर विवाद हुआ था, जिस पर से उसके साथ इनके व्दारा गाली गलौच कर उसे भी पेट मे छुरा मारा था उक्त घटना मे भी शुभम, विजय व रईस साथ मे थे। वर्ष 2015 के अप्रैल माह मे मोनू ने अपने साथी विजय चौहान के साथ मिलकर मित्रबंधु नगर के पास एक आदमी का पर्स छिना था जब उस आदमी की मदद एक लडके ने की तथा इन्हे पकडा तो इनके व्दारा उस लडके के उपर चाकू के करीब 10-12 वार कर उसे घायल कर  दिया गया तथा विजय ने उसे रोड पर लगने वाले ब्लाक से सिर मे मार दिया था। तथा उसकी पैशन बाईक क्रमांक एमपी-09/एनएक्स-9866 भी छिन कर ले गये थे तथा बाईक मे आग लगाकर उस बाईक को एलआईजी गुरुद्वारें के पीछे फेक दिया था। उसी रात मे विजय और मोनू ने श्रीमाया होटल एबी रोड के सामने श्रीमायाहोटल से बाहर निकली एक महिला का पर्स छिना था जिसमे उन्हे करीब तीस हजार रुपये मिले थे। मोनू ने पूछताछ पर बताया की फरारी काटने के लिये पैसों की आवश्यकता होने के कारण सितंबर माह के पहले दूसरे दिन उसने श्रीनगर एक्सटेंसन के पास से एक लडकी का बैग अपने साथी टक्कू उर्फ अविनाश एवं करण उर्फ काली के साथ अपने चाचा की मो.सा सी डी डिलक्स क्रमांक एमपी-10/एमयू-3039 से छिना था, जिसमे से इन्हे 4500 रुपये नकदी व एक मोटोजी का मोबाईल मिला था। उसी रात इनके व्दारा दौ और लूट की वारदातो को अंजाम दिया गया था। मनपसंद गार्डन तुकोगंज मे एक लडके के हाथ से उसका लिनोवो का टेबलेट भी मोनू ने अपने साथी रिंकू उर्फ राहुल मेहरा एवं टक्कू उर्फ अविनाश के साथ  छिना था तथा वेलोसिटी टाकिज के पास खजराना मे भी इनके व्दारा एक लडके के हाथ से सफेद रंग का मोटोजी का मोबाईल छिना गया है। पुलिस टीम द्वारा सभी मोबाईल तथा घटना मे प्रयुक्त मो.सा क्रमाँक एमपी-10/एमयू-3039 सहित कुल मश्रुका किमती करीबन एक लाख रुपये जप्त किया गया है। पलासिया मर्डर मे अन्य अपराधी पूर्व मे ही गिरफ्तार हो चुके है।
आरोपी मोनू उर्फ माया ने पूछताछ पर बताया की वह मनोज नाईट्रा के साथ रहा करता था तथा उसी के साथ रहकर अपराध करने लगा था। मनोज की तर्ज पर ही मोनू उर्फ माया ने अपनी गैंग बनाना शुरु करी तथा पंचम की फैल मे रहने वाले रिंकू उर्फ राहुल, अविनाश उर्फ टक्कू, आदर्श, अनुराग, करण उर्फ काली के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने लगा। इनके विगत तीन साल मे चाकू अडाकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है। मोनू की गैंग के सभी सदस्य छुरा लेकर चलते थे तथा लूट करते थे। किसी के व्दारा विरोध करने पर उसे छुरा मारकर भाग जाते थे। फरारी के दौरान मोनू अपनी गैंग के सभी सदस्यों के संपर्क मे था तथा करण उर्फ काली एवं अविनाश उर्फ टक्कू के साथ राजस्थान के कोटा शहर , अलीराजपुर के नानपुर गाँव , अपने पैतृक गाँव काली बावडी धामनोद मे छुपा था। मोनू ने पूछताछ पर बताया की उसने अब तक कितने लोगो को छुरा मारा और कितनी लूट को अंजाम दिया उसे याद तक नहीं। इनके व्दारा लगातार 3 वर्षों से सिलसिलेवार लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। मोनू ने यह भी बताया की वह 10वीं कक्षा तक स्वामी विवेकानंद स्कूल मे पढा है तथा एनसीसी का कैडेट भी रहा है, लेकिन विजय चौहान के साथ रहकर वह पहलेमो.सा चोरी मे पलासिया थाने मे बन्द हुआ था उसके बाद उसने कई बार मारपीट, चाकूबाजी की घटनायें घटिट की हैं, जिस पर से उसके विरुध्द थाना पलासिया मे चोरी, लूट, हत्या का प्रयास 307 भादवि, 326, 324 भादवि के दर्जन भर अपराध पंजीबध्द है। आरोपी मोनू के माता पिता काली बावडी धामनोद मे खेतीबाडी करते हैं।
आरोपी अनुराग ने पूछताछ पर बताया की वह अमेजान कंपनी मे पिकअप व डिलीवरी बाय का काम करता है तथा मोनू उसका स्कूल का दोस्त है तभी से उसे जानता है। अनुराग के पिता कारपेंटरी का काम करते है। आरोपी आदर्श पेशे से फोटोग्राफी करता है तथा वह भी मोनू का स्कूल का दोस्त है, उसी के साथ रहकर अपराध करना सीखा है। आरोपी करण उर्फ काली भी मोनू का स्कूल का दोस्त है तथा पूर्व मे चोरी व चाकू बाजी के केस मे मोनू का केस पार्टनर रहा है तथा वर्तमान मे गाडी धोने का काम करता है । आरोपी राहुल उर्फ रिंकू मेहरा पिता अजय मेहरा उम्र 19 साल नि. म.न. 169 पंचम की फैल थाना तुकोगंज इन्दौर ने पूछताछ पर बताया की वह भी स्वामी विवेकानंद स्कूल मे पढता है तथा टक्कू और आदर्श के माध्यम से मोनू से जान पहचान हुयी थी। मोबाईल छिनने काकाम रिंकू ही करता था उसके व्दारा एक आदमी से रानी सती गेट के पास भी मोबाईल छिना गया था तथा अम्बेडकर नगर चौराहे के पास खडी एक लडकी का भी सेमसंग का मोबाईल छीना गया था । आरोपी रिकूं की मां सिलाई का काम करती है तथा उसके पिता प्रिटंग प्रेस मे काम करते हैं। आरोपी टक्कू उर्फ अविनाश भी मोनू को स्कूल से जानता है तथा उसके साथ उसने भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है वह पहले भी थाना तुकोंगंज मे बन्द हो चुका है तथा वर्तमान मे ल्व्न्छळैज्म्त्ै  नाम की दुकान पर काम करता है। आरोपी रिंकू ने साकेत नगर के पास स्थित रैफल टावर के चौकीदार की बंदूक छिनने की भी योजना बनायी थी किन्तु पुलिस के गस्त पर राउंड लेने के कारण घटना को अंजाम नही दे पाया था। आरोपीगण गाडी का नंबर छिपाने के लिये पीछे वाली नंबर प्लेट पर किचड लगा कर लूट करते थे ताकि गाडी का नंबर ट्रेस ना हो सके । आरोपी मोनू का खौफ दोस्तों में भी इस प्रकार था कि सभी दोस्त मोनू का मोबाईल न. अपने फोन में ''मायाभाई'' के नाम से सेव करके रखते थे।
मृतक रामपाल पिता स्व बाबू उम्र 26 साल नि. सूरज नगर के भाई रामप्रसाद ने बताया की रामपाल कीशादी घटना दिनांक के 3 साल पहले रिंकू नाम की महिला से हुयी थी। मृतक की एक 1.5 साल  की बच्ची थी तथा एक चार महिने की बच्ची थी। जो रामपाल की हत्या के सदमे के कारण इन्दौर छोडकर ग्राम करोली जिला खंडवा रहने चले गये हैं। मृतक रामपाल ग्राम करोली जिला खंडवा का रहने वाला था तथा इन्दौर मे सब्जी का ठेला लगाता था। मृतक के भाई राम प्रसाद ने बताया की वह कुल चार भाई हैं सबसे बडा भाई प्रेमलाल है जो की गाँव मे खेती करता है उसके बाद वह खुद है तथा उससे छोटा भाई रामपाल था तथा उससे छोटा जयपाल था । तीनो भाई इन्दौर मे सब्जी का ठेला लगाते थे। दिनांक 9.12.2013 को सोमवार को पिपलियाना चौराहे पर लगने वाले हाटबाजार मे सब्जी बेचकर जब रामपाल पिपलियाना चौराहेसे अपने घर सूरज नगर बंगाली चौराहे होते हुये जा रहा था की सर्विस रोड पर जैन मंदिर के सामने  आरोपीगण व्दारा उससे विवाद कर उसे पेट मे छुरा मारा गया था । मृतक का मौसेरे भाई कमलेश पीछे ही ठेला लेकर आ रहा था उसके व्दारा पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर से थाना पलासिया मे धारा 307 34 भादवि का मुकदमा अज्ञात आटो से आये तीन व्यक्तियों के विरुध्द दर्ज किया गयाथा। दौराने इलाज रामपाल की मृत्यु हो गयी थी जिस पर से मामले मे धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया था।
आरोपी मोनू उर्फ अभिषेक पिता मुकेश सिंगारे ने बताया है की वह ''शूटआउट एट लोखंडवाला '' पिक्चर के किरदार ''माया'' से काफी प्रभावित है तथा उसी प्रकार से कारनामे  करके गुंडा बनना चाहता है तथा हमेशा कमर मे छुरा रखे घूमता है। वह रोज अपने हाथ की कलाई पर ''माया'' नाम का अस्थायी टैटू गुदाता था। आरोपीगण नाईट्रावेट का नशा करने के आदी हैं तथा सबके पूर्व मे अनेंकों आपराधिक रिकार्ड रहे हैं।


क्रं       थाना        अप. क्र        धारा                       जप्तशुदा मश्रुका
1              पलासिया       920/13    302 307 34 भादवि           एक छुरा , एक आटो
2.            पलासिया       312/17    399,402 भादवि             5 छुरी, 1 तलवार व मिर्ची पाउडर
3.            आजाद नगर    239/13    307,294,323,506 भादवि      एक छुरा , एक आटो
4.            कनाडिया        142/15    394 भादवि                 एक छुरा
5.            एमआईजी      489/17    379 भादवि                 मोबाईल मोटो जी कंपनी का
6.            खजराना        663/17    379 भादवि                 मोबाईल मोटो जी कंपनी का

7.            तुकोगंज        468/17    392 भादवि                 टेबलेट लिनोवो कंपनी का


No comments:

Post a Comment