Friday, March 1, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 287 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 287 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

125 आदतन व 46 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 125 आदतन व 46 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 168 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 13 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 168 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धोबीघाट के पास दीवाल की आढ में स्ट्रीट लाईट और कलाली मोहल्ला लाइट खंबें के नीचे इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता शैलेंद्र खरें, नितेश पिता विक्रम सिलावट, मिथुन पिता रूपचंद्र सोनकर और शुभम पिता राजेश सिलावट, विनोद पिता रामचरण कुमाऊ,राजेंद्र पिता प्रेमलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंजीम नगर खजराना इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 403/2 पाटनीपुरा बेकरी गली एमआईजी निवासी मो वसीम पिता मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1110 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेड कनाडिया रोड और खुला मैदान डायमंड कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पटेल मोहल्ला ग्राम कनाडिया निवासी अरूण पिता मानसिंह मंडलोई और जल्ला कालोनी खजराना निवासी दीपक पिता कन्हैय्यालाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 240 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल की दीवाल कर आड मे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11/1 शकंर कुमार का बगीचा निवासी हरिश पिता शकंरलाल बामनिया और 254 शीलनाथ केंप शकंर कुम्हार का बगीचा निवासी नवीन पिता संतोष सोनी कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 525 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महिदपुरवाला फर्निचर के पास राजमहल कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 36 एक्स राजमहल कालोनी निवासी रवि पिता प्रीमतदास थवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार रानीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 591 आई सेक्टर छात्रावास के पीछे ग्रीन पार्क कालोनी निवासी फरहान पिता शौहत हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी के पासखाली मोहल्ला और संयाजी होटल के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भरत जायसवाल का मकान मेघदुत नगर निवासी रविशकंर पिता रामनाथ दातलें और 36 निरजंनपुर पना लसुडिया निवासी अनिल पिता तुलसीराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कॉलेज ग्राउंड और विश्रांती चौराहा मालवा मिल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 6 नई जीवन की फेल इन्दौर निवासी रोहित पिता नरेंद्र सोनाने और 49 भागीरथपुरा रफेल निवासी आकाश पिता श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी सुशीलबाई पिता कमल डालकें और गीताबाई पति जगदीश मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कलदिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दुर्गेश पिता रामचंद्र और मनोज उर्फ देवीलाल पिता कैलाश परमार, प्रभु पिता दीपा, रमेश पिता प्रताप जी चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चादंनी चौक रंगवासा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चांदनी चौक रंगवासा निवासी पवन पिता प्रकाश जसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 55 शकंरबाग कालोनी से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55 शकंरबाग कालोनी निवासी दिलीप पिता रमेश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी टावर वाली गली से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, जवाहर टेकरी पुजा होटल के पीछे लोहासिंह का मकान निवासी मो सरताज पिता अहमद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रीज के नीचे और महादेव नगर के पीछे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, फोकटपुरा झोपड पट्‌टी तेजपुर गडबडी निवासी मिथुन पिता मुकुट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद आरोपी के घर के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी बाबूलाल पिता मांगीलाल चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम विरम रोड थाना मानपुर और ग्राम कवटिया झिरी थाना मानपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, ग्राम विरम थाना मानपुर निवासी त्रिलोक पिता सालिगराम गावड और ग्राम कवटिया झिरी थाना मानपुर निवासी बुद्देसिह पिता बद्रीलाल मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 33 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 203 शिवाजी नगर थाना परदेशीपुरा निवासी प्रकाश पिता सूरज पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला नेहरू नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 70 रूस्तम का बगीचा निवासी शुभम पिता बाबूलाल भंडारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बांक जप्त किया गया। 
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019को 17.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपलिया कुमार वाईन शॉप के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 20 बापू गांधी नगर निवासी विजय पिता प्रकाश पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईश्वर नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50 ईश्वर नगर निवासी मंजीत पिता सुरेंद्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 00.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भागीरथपुरा सरकारी स्कुल के सामनें निवासी राजू पिता बिरजू कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन के सामनें और गौरव रेस्टोरेंट के सामनें सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,भागीरथपुरा सरकारी स्कुल के सामनें निवासी राजू पिता बिरजू कैथवास और 4 सेक्टर ए थाना बाणगंगा निवासी भरत साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चितावद संतोष साहू का मकान निवासी सरवन पिता रतनसिंह पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर मैदान से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 514 ई सेक्टर चदंन नगर निवासी रवि पिता राजेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment