दोनो आरोपी के कब्जे से चोरी किये बैग सहित एक लाख रूपये का माल
बरामद ।
इंदौर- 28 फरवरी 2019- शहर में चोरी/ नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु अपने मुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर चोरी की घटनाऔं एवं फरार अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नकेल
कसने हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा शहर के सभी थानो प्रभारियों को निर्देश दिये
हैं । इसी पर कार्यवाही करते हुए,
थाना हीरा नगर द्वारा दो चोरों को
पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
आज दिनांक 28/02/19 को फरियादी सादीक पिता हाजी मुबारिक हुसैन अब्बासी के द्वारा थाना
हीरानगर आकर रिपोर्ट किया की बीमा अस्पताल नंदानगर में अपने पिता का ईलाज कराने
आया था। मैने अपना काले रंग का बैग अस्पताल में कमरा न0 13 में टेबल पर रखकर
एक्सरे लेने चला गया था। थोडी देर बाद वापस आकर देखा तो रखे स्थान पर मेरा बैग नही
मिला जिसे कोई व्यक्ति चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर से अप0 क्र 126/19 धारा 379 ताहि का कायंम कर
विवेचना में लिया गया जिसकी पतारसी हेतु थाना हीरानगर के उनि एम एल अहिरवार, सउनि एच एन कुरैशी
आऱ 2036 महेन्द्र, आर 1948 अजीत, आर 3315 इमरत व मौबाईल चालक 1042 अनिल एक टीम के रूप सक्रिय हुए। घटना
स्थल का निरीक्षण किया जहा पर सीसीटीवी कैमरे लगे है जिनके फुटेज में सुबह 10-35 बजे दो संदिग्ध
व्यक्ति बैग उठाकर ले जाते दिख रहै है जिनकी तस्दीक हेतु सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया
। मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त हुलिया के 02 व्यक्ति आईटीआई चौराहे के पास खाली मैदान
में ख़डे होकर किसी से बातचीत कर रहै हैं ।
सूचना कि तस्दीक हेतु उपरोक्त टीम मय़ मौबाईल वाहन के आईटीआई चौराहे
के पास खाली मैदान में पहुचे जहां पुलिस की गाडी को देखकर दो व्यक्ति विपरित
दिशाऔं में भागे जिन्हे घेराबंदी करके पकडा गया। जिनका नाम पता पूछने पर 1- आशीष उर्फ रिंकू पिता कन्हैयालाल जैन उम्र 34 साल नि ग्राम बंदा
रोड गली न 03 रोडवेज बस स्टेंड के पीछे भवानीमंडी झालावाड राजस्थान हाल – 821/4 परदेरशीपुरा इंदौर 2- आशीष पिता स्व
अर्जुनसिंह जाति बैरवा उम्र 32
साल नि 94/10 परदेशीपुरा इंदौर
का होना बताया पूछताछ में आरोपियों ने बीमा अस्पताल से एक काले रंग का बैग चोरी
करना बताया। आरोपियो की निशादेही से अपराध में चोरी गया मश्रुका किमती लगभग 01 लाख रुपये का बरामद
किया गया। जिसमें एक विडियो कैमरा पैनासोनिक कंपनी. आईएऩडी 24 न्यूज चैनल का माईक, सिनाईजर मिले। आरोपियों
से पूछताछ जारी है अन्य चोरी के मामलो के खुलाशे की संभावना है।
उक्त कार्यवाही मे उनि एम एल अहिरवार, सउनि एच एन कुरैशी
आऱ 2036 महेन्द्र, आर 1948 अजीत, आर 3315 इमरत व मौबाईल चालक 1042 अनिल की भूमिका सराहनीय रही है ।
No comments:
Post a Comment