Tuesday, September 7, 2010

अवैध शराब सहित बारह गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के पास खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये एना पैलेस खजराना निवासी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ, तथा गीतानगर मस्जिद के पीछे इंदौर निवासी मुस्तकीम पिता अजहर कुरैशी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी शराब  बरामद की गई इसी प्रकार भूरी टेकरी खजराना इंदौर से     भूरी टेकरी खजराना निवासी तरूण पिता ओमप्रकाश खरे के कब्जे से ३६० रूपये किमत की १२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १५.०० बजे ढाबली काकड लसूडिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये निरंजनपुर इंदौर निवासी भाईलाल पिता प्रेमराज (२०), ढाबली काकड निवासी ललिता पति रामसिंह (४२) तथा राहुल गांधीनगर इंदौर निवासी दिलीप पिता खण्डेराव मराठा (३६) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये किमत की ६४ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १९.२० बजे एकता नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाले हीरालाल पिता शंकरलाल (३७) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये किमत की १० क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १८ः१० बजे शीतल होटल के पास लोहामंडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १६/८ मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी निलेश पिता सुरेन्द्र कुमार गर्ग (३२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३ हजार रूपये किमत की १२ बॉटल देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० के १७ः१० बजे लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले रामा पिता सूरजवली को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये किमत की २१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०१० को गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाले परवीन पिता अशोक (२४), हेमंत पिता कमल लस्करी (२०) तथा ३६ पार्क कमाठीपुरा इंदौर निवासी भरत पिता सुरेश गौर को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये किमत की ५७ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment