पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ३ फरवरी २०१० के १५.३० बजे संतोष पिता मथुराप्रसाद मूल निवासी ग्राम चांचोडा जिला गुना हाल मुकाम राऊखेडी जिला इन्दौर, सज्जनसिह पिता त्रिलोकसिह निवासी धूलिया महाराष्ट्र, तथा नाती उर्फ संजय पिता छोटेलाल निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि, तथा ३/७ ई.सी.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम राऊखेडी सेन्ट्रल पाईन्ट इन्दौर उपरोक्त तीनो आरोपियो को दो टैंकरो मे पेट्रोल, डीजल, व केरोसिन बेचते हुए पकडा है, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो टेंकर, जिनमें यूपी-९०/ बी/९४२५, तथा एमएच-०६/के/९२५६, में खाध्यतेल भरा हुआ था, साथ ही कैनो में भरा हुआ २०० लीटर डीजल, २०० लीटर कैरोसिन, तथा ४० लीटर पेट्रोल व खाली पॉच ड्रम, व पाईप सहित कुल २६ लाख १७ हजार १०० रूपये का माल बरामद किया है । पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि ए.बी.रोड पर राऊखेडी के पास लियाकत खान ने सेफ टेडर्स के नाम से दुकान डाल रखी थी, यहां पर अवैध रूप से पैट्रोल, डीजल व कैरोसिन का काराबार चल रहा था, पुलिस को कल मौके पर लियाकत खान तो नही मिला लेकिन उसका नौकर संतोष पिता मथुरा प्रसाद मिला जो टैंकर मे रखी कैनो से माल खाली करवा रहा था,। दोनो टैंकर चालको को कही और जाना था, लेकिन ये अपना रूट बदलकर राऊखेडी पहुॅचकर चुराया हुआ माल बेच रहे थे। पुलिस क्षिप्रा द्वारा संतोष के साथ दोनो टैंकर चालको नाती उर्फ सजय, सज्जनसिह पिता त्रिलोकसिह को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment