Friday, February 25, 2011

दो जिलाबदर बदमाष गिरफ्‌तार

    इन्दौर-दिनांक २५ फरवरी २०११-पुलिस अधीक्षक पष्चिम /देहात श्री डी. श्री निवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक २४.२.११ को थाना प्रभारी रावजीबाजार जोरसिंह भदौरिया के मार्ग दर्षन में सहायक उपनिरीक्षक सिंह व्दारा जिलाबदर आरोपी पंकज पिता गम्मू (२२) को जिलाबदर होकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते पाया जिसे पकडा गया ।
    उल्लेखनीय है कि आरोपी पंकज पिता गम्मू के विरूद्ध ८ से अधिक अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुष लगाने हेतु जिलाधीष महोदय इन्दौर व्दारा १ माह पूर्व तीन माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा में रहने से प्रतिबंधित किया गया था उसका उल्लंघन करते हुए आरोपी पंकज पिता गम्मू (२२)नि जबरन कालोनी को कल दिनांक २४.२.११ को ११.३० बजे जबरन कालोनी शारदा मंदिर के बाहर से पुलिस व्दारा गिरफ्‌तार किया गया ।जिलाधीष महोदय के आदेष का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस रावजी बाजार व्दारा धारा १४ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्‌तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है ।
    पुलिस थाना महू क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक २४.२.११ को थाना प्रभारी दौलत सिंह गुर्जर के मार्ग दर्षन में सहायक उपनिरीक्षक उईके व्दारा जिलाबदर आरोपी मो.नासिर पिता मो. सलीम (३२) को जिलाबदर होकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते पाया जिसे पकडा गया ।
    उल्लेखनीय है कि आरोपी मो.नासिर पिता मो.सलीम के विरूद्ध १५ से अधिक अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुष लगाने हेतु जिलाधीष महोदय इन्दौर व्दारा दिनांक ६.११.१०को ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा में रहने से प्रतिबंधित किया गया था उसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मो.नासिर पिता मो. सलीम (३२)नि टाल मोहल्ला महू को कल दिनांक २४.२.११ को कोर्ट के सामने महू से पुलिस व्दारा गिरफ्‌तार किया गया ।जिलाधीष महोदय के आदेष का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस महू व्दारा धारा १४ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्‌तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment