Sunday, February 27, 2011

अवैध शराब बेचते ०७ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०११-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नियाभाई की चाल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते शंकरबाग पुलिया के पास इन्दौर निवासी पवन पिता गजेन्द्रसिंह चौहान (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की ३० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को २०.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्दनगर बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते २९/१ महाराणप्रताप नगर इन्दौर निवासी गोलू पिता रामनारायण चौहान (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रू कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बीबीखेडी सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले उदयसिंह पिता मांगीलाल कीर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रू कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम काई से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले राजेष पिता परमानंद कलोता(३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रू कीमत की ४ बाटल देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के नीचे पीठ रोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते यादव मोहल्ला महू निवासी अकरम पिता मो. सलीम (३०) को पकडा।तथा श्रवण मोहल्ला महू से लालजी की बस्ती महू निवासी प्रदीप पिता सियाराम खटीक (४३)को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अलग-अलग ६०० रू कीमत की २०ली. षराब बरामद की।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांतेररोड किषनगंज बाडा से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले राजेष उर्फ बबलू पिता ओंकारलाल(४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रू कीमत की ६० लीटर कच्ची षराब बरामद की।
          पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

No comments:

Post a Comment