Sunday, February 27, 2011

एक करोड का क्रिकेट का सट्टा क्राईम ब्रांच द्वारा पकडा गया, दो आरोपी पकडाये


इन्दौर - दिनांक २७ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेशचंद्र जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग रामचंद्र नगर में भारत तथा इंग्लैण्ड के विष्व कप क्रिकेट का सट्टा ले रहे है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक सोमा मलिक एवं उनकी टीम के प्रआर. जगदीष मालवीय, आर. सुरेष मिश्रा तथा सुरेष यादव द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत १२० रामचंद्र नगर इंदौर पहुॅचकर दबीष दी गई तथा वहॉ से क्रिकेट का सट्टा लेते दो व्यक्तियो का पकडा गया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम आषीष पिता संतोष माहेष्वरी (२५) काटजू कॉलोनी रतलाम हाल १२० रामचंद्र नगर इंदौर तथा कमल पिता सतीष माहेष्वरी (३०) निवासी काटजू कॉलोनी रतलाम हाल ६ कैलाष मार्ग मल्हारगंज इंदौर बताया । विस्तृत पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि उक्त दोनो आरोपी तीन-चार माह से यहॉ मकान किराये पर लेकर रह रहे थे । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एलसीडी, ५ मोबाईल फोन, १ वाईस रिकार्डर, ४-५ हजार रूपये नगदी तथा सट्टे का लेखाजोखा बरामद किया गया।  
        इंदौर जिले में लगातार क्रिकेट के सट्टे की कार्यवाही को देखते हुये शहर के सटोरियो द्वारा बाहर के सटोरियो को बुलाकर सट्टे की कार्यवाही संचालित की जा रही है इसी तारतम्य में रतलाम जिले के उक्त दोनो आरोपी किराये का मकान लेकर सिर्फ क्रिकेट के सट्टे का कारोबार किया जा रहा था। उक्त कार्यवाही में किसी को शक न हो इसलिये परिवार सहित निवासरत रहते थे। आरोपीगणो से प्राप्त सट्टे के लेखाजोखा से पिछले कई क्रिकेट मैचो का हिसाब किताब भी प्राप्त हुआ है जिससे यह पता चलता है कि आरोपीगण अब तक करोडो का व्यवसाय कर चुके है और सट्टे के पैसो का लेनदेन हवाला के द्वारा इनके द्वारा किया जाता रहा है जिसका पता लगाया जा रहा है। इनसे शहर के और भी कई बडे सराफा व्यवसायी व अन्य व्यवसायी के द्वारा भी जुडे होने से पता लगाकर कार्यवाही की जावेगी। क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया, जहॉ इनसे पूछताछ की जा रही है तथा मकान मालिक जगदीष साखला के विरूद्व किरायेदार की सूचना नही देने पर धारा १८८ द.प्र.सं. के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

No comments:

Post a Comment