Tuesday, February 22, 2011

जुऑ खेलते ३२ व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २१ फरवरी २०११- पुलिस थाना परदेसीपुरा  द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ४/९ अरूण खोपडे का मकान परदेसीपुरा इंदौर से जुऑ खेलते परदेसीपुरा  इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ संजय,सुनील, राजेष, वीरेन्द्र,बाबूलाल,धमेन्द्र,चंद्रकांत,उमाषंकर,आषीष,संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१५० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान गणेष मंदिर के पीछे बगेला वाली गली इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले कैलाष,राम,मनोज,ईष्वरलाल को पकडा।तथा नंदबाग कालोनी चर्च के पास १५.४५ बजे यही के रहने वाले अमृत साहू, राजेन्द्र पाल, प्रहलाद,व विजय को पकडा   पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ३०० व ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भवरकुॅआ द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचायत भवन के सामने नायता मूंडला  इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले मकसूद,बंटी,उस्मान,कालू,को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०८० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज  द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संघवी कालेज के पास पिगडम्बर इंदौर से जुऑ खेलते साई विहार कालोनी निवासी  राजेष,विक्की,निलेष,को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल  द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाले के पास शमषान घाट जोषी गुराडिया से जुऑ खेलते सिमरोल निवासी राजेष, निलेष,महेष,सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
  पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०११ को १७.३० बजे कम्यूनिटी हाल बक्षीबाग इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले बिनोद,हेमराज तथा रमेष  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते  बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इपके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment