Tuesday, February 22, 2011

पुरानी रंजिष को लेकर धारदार हथियारो से हुए हमले में कुख्यात बदमाष की मौत के मामले में तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक १८ फरवरी २०११ को सुबह करीबन १०.४० बजे एमवाय अस्पताल इन्दौर से जरिये टेलीफोन सूचना प्राप्त हुई थी कि मजरूह सोनू उर्फ चीना पिता गोविन्द वर्मा (३२) निवासी १९१ जीवन की फैल इन्दौर को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर पुलिस परदेषीपुरा द्वारा रोजनामचा आम मे सान्हा रिपोर्ट दर्ज कर मजरूह सोनू उर्फ चीना के कथन लेते उसने अपने कथनो मे बताया कि आरोपीयान राहुल कोरी, रंजित कोरी व धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र सभी निवासी गोमा की फैल इन्दौर ने पुरानी रंजिष को लेकर चाकूओं से मारपीट कर पेट मे , सीने व गले  मे वारकर घायल कर दिया। जिसकी जॉच से पुलिस द्वारा अपराध क्रंमाक ५४/११ धारा ४५२.३०७.३४ भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया, बाद दौराने इलाज मजरूह सोनू उर्फ चीना की मृत्य हो गई। जिस पर से धारा ३०२ भादवि बढाई जाकर उक्त घटना के तीनों आरोपियो की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी ।
    नगर पुलिस अधीक्षक परदेसीपुरा जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी परदेसीपुरा संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आर.के बैस , प्र.आर. विजेन्द्र जाट ,आरक्षक राजाराम ,तथा शोभाराम की टीम व्दारा तीनो आरोपी राहुल पिता भगवती प्रसाद कोरी (२३) निवासी नई जीवन की फेल , रणजीत पिता रामचरण कोरी (२६) निवासी १८७ नई जीवन की फेल , तथा धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता रघुनाथ कोरी (३०) निवासी ८९ नई जीवन की फेल इन्दौर को आज दिनांक २१.२.२०११ को थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित  गणेष नगर षिव मंदिर के पास  इन्दौर से हिरासत में लेकर पुलिस व्दारा आरोपी राहुल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खूनआलूदा चाकू बरामद किया गया ।
 पुलिस परदेषीपुरा व्दारा सभी आरोपियो को सदर अपराध में गिरफ्‌तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment