Thursday, February 24, 2011

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ११ व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २४ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को ६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर इंदौर से सट्टा करते  १. विकास पिता सुरेष(३१) २६३ एलआईजी कालोनी , २. ग्यारसीलाल पिता घनष्याम (३३) नि.४१/४ साल्वी नगर ३. श्यामसुंदर मेहरा पिता मूलचंद (३०) नि. चित्रानगर इन्दौर  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ११००रू ,८००रू, ७५० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण   बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबजार द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को ६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानो पर सट्टा करते १. दिनेष पिता छतरसिंह (४१) नि १२७ मराठी मोहल्ला इन्दौर , २. मोहन पिता पुण्डलिकराव मराठा(५५) नि.३१/१ काछी मोहल्ला इन्दौर ३. कपिल पिता सतीष जयसवाल(२८) नि. १००/२ मराठी मोहल्ला इन्दौर  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः १०८० रू ,२००रू, व ३१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चन्दन नगर  द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिश्रा वाला रोड १० वी गली चन्दन नगर रोड इंदौर से सट्टा करते ४५५/१२ चंदू का रोड चंदन नगर  इन्दौर निवासी  निषार पिता मोहम्मद जामा(२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा बाजार महूॅ भवरी लाल मिठाई वाले के पास से सट्टा करते षिवनारायण पिता राजाराम, सुरेन्द्र पिता नाथूराम को पकडा ।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
           पुलिस थाना लसुडिया व्दारा कल दिनांक २३.२.११ के २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २३९/ए समरपार्क इन्दौर से क्र्रिकेट का सट्टा (पाकिस्तान -कैन्या मैच) करते दो आरोपी १. अजय पिता प्रेम सागर यादव (२२)नि.१८६ कन्नू पटेल की चाल पाटनीपुरा इन्दौर २. इन्द्रराज पिता नवरतनमल जैन (३५) नि. २३९/ए समरपार्क कालोनी इन्दौर को पकडा । आरोपियो के कब्जे से ५२०० रू नगद तथा १५ मोबाइल एक टीवी एक लेण्डलाईन फोन बरामद किया ।       
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment