Tuesday, February 15, 2011

हत्या सहित डकैती डालने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्‌तार, लाखों का माल बरामद

इन्दौर १५ फरवरी २०११-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर.गोलिया , थाना प्रभारी एरोड््रम महेष कुमार भार्गव, थाना प्रभारी सदर बाजार संजीव मुले व इनके अधिनस्थ कर्मचारियों ने हत्या सहित डकैती डालने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे सें लाखों का माल बरामद किया है ।
             ज्ञात हो कि दिनांक २२.१.११ को ३०/३ मल्हारगंज स्थित सुषीला सांघी के मकान में से चोर द्यकरीब दस लाख के जेवर व ६००००रूपए नगद चुराकर ले गए थें।  परिवार के सदस्य घर में षादी होने की वजह से शादी की तैयारी हेतु पास ही स्थित नारनोली धर्मषाला में लगे हुए थे, तभी रात्रि में अज्ञात चोर जेवर चुरा कर ले गया । जब परिवार के सदस्य घर पर आए तो उन्होने देखा की अलमारी टूटी हुई मिली थी तथा सामान कमरे के फर्ष पर  इधर उधर विखरा हुआ था , उन्होने घर में रखा कीमती सामान देखा तो सामान नही मिला जिसकी सूचना फरियादी ने थाना मल्हारगंज पर दी जिस पर से मल्हारगंज पर अपराध कायम कर तुरंत कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर थाना प्रभारी मल्हारगंज मय बल के पहुचे एवं एफएसएल शाखा के ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी  डॉं सुधीर शर्मा अपनी टीम के साथ अविलम्ब  घटना स्थल पर पहुचे तथा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटना स्थल से वैज्ञानिक भौतिक साक्ष्यों को तलाष कर एकत्रित किया गया तथा प्राप्त वैज्ञानिक भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान करने की सलाह दी गई । घटना स्थल पर प्राप्त वैज्ञानिक भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोहबत सिंह पिता इंदरसिंह भील उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम गोराडिया टॉडा धार हाल मुकाम ग्राम बराड को गिरफ्‌तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथियों गणपत पिता इंदय भील , हत्रु पिता फूलचंद भील तथा चंपू पिता भद्दू भील के साथ मिलकर उक्त चोरी की थी । आरोपी सोहबत सिंह के कब्जे से चांदी की कडी ,सोने का हार , चॉंदी के सिक्के ,चॉंदी का गिलास , चांदी की मूर्ति , चांदी के डण्डे आदि वजन ४किला ७३० ग्राम चांदी व १४९ ग्राम सोना कुल कीमत ५लाख १२ हजार रूप्ए  का मश्रुका बरामद कर लिया है । शेष मश्रुका सोहबत सिंह के साथियों की गिरफ्‌तारी होने पर बरामद किया जायेगा ।
        आरोपी गण अक्सर सुबह चार से पांच बजे के मध्य वारदात करते थे यदि इस बीच कोई मालिक या चौकीदार इनके सामने आता तो उसकी हत्या भी कर देते थे । आरोपी पूर्व में दो हत्याए भी कर चुके है । पुलिस थाना जूनी इन्दौर व भवरकुआ में हत्या सहित डकैती डाल चुके है ।

No comments:

Post a Comment