Tuesday, February 15, 2011

८ टाटामैजिक जप्त, १४५ रॉग पार्क वाहन पर कार्यवाही शा.सुभाष चन्द्र बोस हा.से.स्कूल के ५० स्कूली बच्चों को यातायात पार्क में यातायात नियमों की जानकारी एवं प्रषिक्षण की कार्यवाही की गयीरिंगरोड़/बायपास पर हेलमेट/सीटबेल्ट की चेकिंग जारी,कुल ६५२ वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गयी एवं ४९,५५० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया

इंदौर 15-फरवरी-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा टाटा मैजिक वाहनों के विरूध्द जारी कार्यवाही के अन्तर्गत आज भी ८ टाटा मैजिक वाहनों पर कार्यवाही की गयी । जिसमें ७ टाटा मैजिक वाहनों को दस्तावेज के अभाव में तथा १ टाटा मैजिक वाहन को ओव्हर लोड चलते पकड़ा गया । सभी वाहन यातायात अभिरक्षा में जप्त कर इनके चालान न्यायालय भेजे जायेगें ।            
रिंगरोड़/बायपास पर तेजगति से होने वाली दुर्धटनाओं की रोकथाम के लिये कार्यवाही जारी है ।  इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा आज ४९९ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए २९,३०० अर्थदण्ड किया गया । इस कार्यवाही में ४१२  चालान दो पहिया वाहन के चालकों व्दारा हेलमेट न लगाने पर तथा ८७   चालान चार पहिया वाहन के चालक एवं सवारी व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने की स्थिति में किये गये है ।
            यातायात विभाग व्दारा आज संचालित कार्यवाही के अन्तर्गत समनषुल्क के कुल ६४४ बनाये जाकर ४९,५५० अर्थदण्ड वसूल किया गया तथा ८ टाटा मैजिक वाहनों के न्यायालय चालान बनाये गये ।
यातायात विभाग व्दारा स्कूली बच्चों को यातायात पार्क में ले जाकर यातायात नियमों की जानकारी एवं प्रषिक्षण की कार्यवाही के अन्तर्गत आज यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा शासकीय सुभाष चन्द्र बोस हा.से. स्कूल के ५० बच्चों को यातायात सम्बन्धी जानकारी एवं प्रषिक्षण की कार्यवाही की गयी ।

No comments:

Post a Comment