इन्दौर - दिनांक ०२ जनवरी २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर महेश चंद जैन ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि वीआईपी रोड किला मैदान पर पिछले कई दिनों से लूट की घटनाऐं रात ९ बजे के बाद हो रही हैं। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह द्वारा उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम प्र०आर० जगदीश मालवीय, आरक्षक सुरेश मिश्रा व सुरेश यादव को घटना स्थल के आसपास लगाया गया था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि २ लड़के मोटर सायकल पेशन प्लस तेज गति से चलाते हुए संदिग्ध अवस्था में घूमते रहते हैं। टीम द्वारा घेराबंदी कर उनको हिरासत में लेकर उनका पता पता पूछने पर अपने आपको इन्दौर से बाहर रहना व अस्पताल में रिश्तेदार का भर्ती होना बताया जो कड़ाई से पूछताछ करने पर टूट गए व अपना नाम अनवर खान पिता जेउल खान (१९) नि० १३३ सदरबाजार भिस्ती मोहल्ला इन्दौर व समीर पिता रईस खान (२०) नि० भिस्ती मोहल्ला इन्दौर बताया कि हम लोग अक्सर शाम को अपने चाचा की मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन प्लस एमपी-०९/एमयू/९१४३ से घटनाओं को अंजाम देते थे व किला मैदान से १५ बटालियन के बीच का वी.आई.पी. रोड सुनसान इलाका होने से उन व्यक्तियों को चुनते थे व निशाना बनाते थे जो मोबाईल से बात करते हुए जाते थे, जिससे उनका ध्यान इनकी तरफ नहीं जाता था और वे आसानी से उनका मोबाईल लूट कर भाग जाते थे। इनके पास से १२ मोबाईल जप्त किये जा चुके हैं।
अभी तक इनके द्वारा १५-२० घटनाऐं करना बताया हैं, पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी मोबाईल लूट एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं के खुलासा होने की प्रबल संभावना हैं।
No comments:
Post a Comment