Tuesday, March 18, 2014

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को  21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखदेव नगर चौराहा साठ फीट रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलेन्यू गौरी नगर इन्दौर निवासी हेमंत पिता नर्मदाप्रसाद साहू (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6500 रूपयें कीमत की 200 क्वाटर (50 लीटर) अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 13.20 बजे, राहुल नगर बिचौली मर्दाना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले मनोहर पिता रामचरण बमोनिया (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 96 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 13.50 बजे, ओडी धार नाका महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले शंभू खटीक पिता बाबुलाल खटीक (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर  अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 20.00 बजे, श्रीराम नगर हवाबंगला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले उमेश पिता चतुर्भुतज (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर  अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को12.10 बजे, चितावद कांकण मेन रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले अमित पिता प्यारेलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर  अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2014 को 16.05 बजे, ठाकुर रेस्टोरेंट के पीछे पिगडम्बर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले पिगडम्बर कांकण निवासी अर्जुन पिता राधाकृष्ण वर्मा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment