Saturday, January 13, 2018

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर व डायल-100 की टीम की त्वरित कार्यवाही से फिर बची एक जान



इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में  दिनांक 11-01-2018 को रात्रि में राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला इन्दौर थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र में चौधरी ढाबा रेल्वे क्रॉसिंग के पास एक युवक रेल की पटरी पर बैठा है
उक्त सूचना मिलते ही तत्काल थाना राजेन्द्रनगर इन्दौर की डायल 100 वाहन (एफ-आर-व्ही-) पुलिस टीम व्दारा मौके पर तत्काल पहुँचकर आस पास चेक किया, तो वहाँ पर एक युवक रेल की पटरी के पास बैठा था जिसे पुलिस टीम द्वारा समझाइश देकर थाना लाया गया । पूछताछ पर उसने अपना नाम  धीरज कुशवाहा पिता अशोक कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी सेवा नगर ग्वालियर हाल द्वारकापुरी इन्दौर बताया, जो चाइनीज फूड का ठेला लगाता है, जो की मित्र की दुर्घटना मे हुयी मृत्यु के बाद से तनाव मे रहता था। धीरज की पत्नी प्रीती कुशवाहा ने ग्वालियर से डायल 100 कंट्रोल रूम मे कॉल कर यह सूचना दी कि उनके पति धीरज मानसिक तनाव मे है और ट्रेन से कटकर आत्महत्या की बात कर रहे थे।  जिसकी सूचना पर राजेन्द्र नगर के डायल 100 पुलिस स्टाफ व्दारा तत्काल आस पास के क्षेत्र मे रेल्वे ट्रैक के पास युवक की तलाश शुरू कर दी गई । डायल 100 एफ़आरवी मे मौजूद पुलिस स्टाफ ए.एस.आई. गोपालदास गंगराडे ने बताया युवक चौधरी ढाबा रेल्वे क्रॉसिंग के पास रेल की पटरी पर बैठा था जो की मानसिक तनाव मे था उसे समझाईश देकर थाना लाया गया तथा उसके परिचितों को बुलाकर सुपुर्द किया । इस प्रकार पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचाने में कामयाबी मिली। पुलिस थाना राजेन्द्रनगर उक्त व्दारा प्रकरण की अग्रिम जाँच की जा रही है ।


No comments:

Post a Comment